बच्चन पांडे के बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अब सम्राट पृथ्वीराज के शौर्य का बखान करने के लिए बड़े पर्दे पर आने वाले हैं. फिल्म पृथ्वीराज 3 जून को रिलीज होने जा रही है लेकिन रिलीज से महज एक हफ्ते पहले ही अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) स्टारर इस फिल्म का नाम बदल दिया गया है.
अब इस नाम से रिलीज होगी फिल्म
अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की ये फिल्म अब सिर्फ पृथ्वीराज नहीं बल्कि सम्राट पृथ्वीराज के नाम से रिलीज होगी. इसके टाइटल पर काफी समय से आपत्ति जताई जा रही थी और फिल्म रिलीज से पहले इसे लेकर कोई विवाद ना हो इसलिए मेकर्स ने इसका टाइटल बदलने का फैसला ले लिया है. फिल्म में अक्षय कुमार जहां सम्राट पृथ्वीराज का किरदार निभा रहे हैं तो वहीं मानुषी छिल्लर रानी संयोगिता के रोल में होंगीं. ये मानुषी की डेब्यू फिल्म है जिसे लेकर वो काफी उत्साहित हैं.
12 साल पहले लिखी गई थी फिल्म
जानकारी के मुताबिक ये फिल्म 12 साल पहले लिखी गई थी और तब इस फिल्म के लिए लीड रोल में सनी देओल को साइन किया जाना था. लेकिन बात नहीं बनी. वहीं फिल्म को फाइनेंसर भी नहीं मिला लिहाजा ये अटक गई. बाद में यशराज फिल्म्स ने इसे बनाने का फैसला किया. 2019 में अक्षय कुमार को बतौर लीड एक्टर साइन किया गया और उनके अपोजिट चुनी गईं मानुषी छिल्लर.
300 करोड़ में तैयार हुई फिल्म
इस फिल्म को बनाने में बड़ा बजट खर्च हुआ है. पीरीयड ड्रामा ये फिल्म 300 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुई है. और सबसे ज्यादा खर्चा हुआ इस फिल्म के सेट और कॉस्ट्यूम तैयार करने में. इस फिल्म को ऐतिहासिक बनाने के लिए कपड़ों पर काफी मेहनत की गई. 6 महीने की रिसर्च के बाद 2 साल लगे सभी के कॉस्ट्यूम तैयार करने में. अब फिल्म 3 जून को सिनेमाघरो में दस्तक देने जा रही है.
