रायपुर में इलाज के दौरान कैदी की मौत, लॉक डाउन की वजह से परिजनों ने आने में असमर्थतता जताई, पुलिस ने किया अंतिम संस्कार

0
14

रायपुर / रायपुर पुलिस ने मानवीय व्यवहार पेश करते हुए आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे कैदी का अंतिम संस्कार किया | इस कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई थी | अंबिकापुर में रहने वाले इस कैदी के परिजनों ने रायपुर आने में असमर्थतता जताई थी | इसके बाद रायपुर पुलिस ने जेल के कर्मचारियों के साथ मिलकर मृतक कैदी का अंतिम संस्कार किया |

बताया जाता है कि अंबिकापुर के करदना गांव, थाना बतौली का रहने वाला सहेत्तर सिंह मंझवार हत्या के मामले में अम्बिकापुर केंद्रीय जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था | रायपुर के निजी अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी | स्थानीय गंज थाने में मर्ग कायम कर केंद्रीय जेल के माध्यम से रायपुर पुलिस ने थाना बतौली ने कैदी के निधन की सूचना दी थी |

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में मध्यमवर्ग और छोटे व्यापारियों की ओर सरकार का कोई ध्यान नहीं, इनकी भी तो सुध लो सरकार ! कह रहे है प्रकाशपुंज पांडेय, देखे वीडियो 

थाना बतौली की ओर से दंडित बंदी सहेत्तर सिंह की निधन की सूचना उसके परिवार वालो को दी गयी | उसके परिजनों ने थाना में लिखित सूचना देकर आने में असमर्थता जताते हुए अंतिम संस्कार न करने की सूचना दी थी | इस पर गंज थाने के आरक्षक मनमोहन तंदुलाने ने केंद्रीय जेल रायपुर के कर्मचारियों के साथ मिलकर देवेंद्र नगर मुक्तिधाम में सहेत्तर सिंह का अंतिम संस्कार किया |