हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी ने लगाई फांसी  

0
21

रिपोर्टर – रघुनंदन पंडा 

दुर्ग / छत्तीसगढ़ के दुर्ग में हत्या के मामले में सजा काट रहे कैदी ने आज सुबह सेंट्रल जेल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से सेंट्रल जेल में हड़कंप मचा हुआ है | मृतक का नाम 23 वर्षीय दिवाकर  योगी है जो बेमेतरा परपौडी का रहने वाला था। युवक 2018 में हत्या के एक मामले में दुर्ग जेल में 302 के तहत सजा काट रहा था। आनन फानन में घटना की सूचना पद्मनाभपुर चैकी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं कैदी द्वारा फांसी लगाए जाने के बाद जेल के भीतर सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है।

पद्मनाभपुर चैकी प्रभारी ने बताया कि मृतक दिवाकर योगी को हत्या के मामले में 28 जून 2019 को आजीवन कारावास की सजा हुई थी। तब से यह सेंट्रल जेल दुर्ग में सजा काट रहा था। आज सुबह अचानक उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है | फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।