Site icon News Today Chhattisgarh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में कुत्तों को आई कार्ड , घरेलू और आवारा कुत्तों की पहचान के लिए नगर निगम का फरमान, घरेलू कुत्तों को भी मिलेगा अपना आई कार्ड

वराणसी वेब डेस्क / आपको सुनकर भले ही हैरानी हो, लेकिन अब वाराणसी नगर निगम जल्द ही कुत्तों को भी आई कार्ड देने वाला है | अब उनकी भी अपनी पहचान होगी | यही नहीं, इसके लिए वाराणसी नगर निगम एक सॉफ्टवेयर के जरिए कुत्तों के लिए आई कार्ड तैयार करेगा | जानकारी के मुताबिक पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन किया जाऐगा. ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि आवारा कुत्तों पर लगाम लगाई जा सके और उनकी नसबंदी करना भी आसान हो सके. |

नगर निगम वाराणसी लगभग 20 से 30 हजार पालतू कुत्तों के रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य लेकर चल रहा है | इसको लेकर नगर आयुक्त वाराणसी गौरांग राठी ने कुत्तों के आई कार्ड और रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी दी | उन्होंने बताया कि उनके विभाग की ओर से आवारा कुत्तों की नसबंदी का काम पहले से ही चल रहा है, लेकिन अभी 2 महीने में इसको और बड़े स्तर से चलाया जाएगा | ये अभियान दिल्ली, अहमदाबाद और इंदौर में पहले से चलाया जा रहा है|

गौरंग राठी ने बताया कि इसके अंतर्गत नगर निगम से पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन कराना होता है, ताकि नगर निगम पालतू कुत्तों की नसबंदी ना कर पाए और पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन कराया जाए | इसी को देखते हुए एक सॉफ्टवेयर के जरिए यह पूरी प्रक्रिया सरल हो जाएगी | उन्होंने बताया कि प्रक्रिया के तहत पालतू कुत्तों का विधिवत रजिस्ट्रेशन होगा | वाराणसी में बंदरों की बढ़ती समस्या की तरह ही कुत्तों की भी समस्या न बढ़ पाए और इसको रोकने के लिए, यह रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा |

बीते दिनों चंडीगढ़ में देखा गया था कि बढ़ते कुत्तों की संख्या के चलते उनको मारा गया था. उन्होंने बताया कि सॉफ्टवेयर के जरिए पालतू कुत्तों की टैगिंग होगी और उनका आई कार्ड जारी किया जाएगा. उससे पता चल सकेगा कि उनकी संख्या में किस तरह इजाफा हो रहा है | उन्होंने बताया कि फिलहाल वाराणसी में नगर निगम 20 से 30 हजार पालतू कुत्तों के रजिस्ट्रेशन का अंदाजा लेकर चल रहा है | इस कार्य से नगर निगम की आमदनी में भी इजाफा होगा | 

Exit mobile version