प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैना को लिखा पत्र- आपको पीढ़ियां याद रखेंगी, सुरेश रैना बोले- इससे बेहतर प्रशंसा कोई नहीं

0
5

दिल्ली / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केवल भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी को ही नहीं, बल्कि टीम के शानदार खिलाड़ी रहे सुरेश रैना को भी लेटर लिखा | दरअसल, 15 अगस्त को धोनी के साथ-साथ रैना ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से अलविदा ले लिया था यानि रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था | पीएम मोदी ने रैना को उनके जीवन की नई शुरुआत और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं हैं |

रैना ने पीएम मोदी का यह लेटर अपने ट्विटर पर शेयर किया है | इस लेटर को शेयर करते हुए रैना ने लिखा, “जब हम खेलते हैं, हम राष्ट्र के लिए अपना खून और पसीना देते हैं | इस देश के लोगों द्वारा और यहां तक कि देश के पीएम द्वारा प्यार किए जाने से बेहतर कोई सराहना नहीं है | पीएम नरेंद्र मोदी जी आपके प्रशंसा भरे शब्दों और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद | मैं उन्हें कृतज्ञता के साथ स्वीकार करता हूं | जय हिंद |”

https://twitter.com/ImRaina/status/1296651450974498817?

पीएम मोदी द्वारा रैना को जो लेटर भेजा गया, उसमें उन्होंने लिखा, “15 अगस्त को आपने अपने जीवन का सबसे मुश्किल निर्णय लिया | मैं रिटायरमेंट शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहता, क्योंकि आप रिटायर होने के लिए बहुत छोटे और एनर्जेटिक हो | आप क्रिकेट के मैदान पर एक बहुत यादगार सफर के बाद अपने जीवन की दूसरी पारी के लिए तैयारी कर रहे हैं |”

उन्होंने आगे लिखा कि “आप क्रिकेट के लिए जीए और उसी के लिए सांस ली | खेल के प्रति आपकी दिलचस्पी मुरादनगर की उप-गलियों में और बाद में किस्मत के खेल के मैदान लखनऊ में पैर रखने के बाद शुरू हुई | यह एक शानदार यात्रा रही | भारत को रिप्रेजेंट करने का सम्मान मिला | एक ऐसा देश जिसे आप बहुत प्यार करते हैं |”

रैना के खेल की सराहना करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, “आपको पीढ़ियां न सिर्फ एक बेहतरीन बल्लेबाज के तौर पर याद रखेंगी, बल्कि एक उपयोगी गेंदबाज के रूप में भी आपके रोल को नहीं भुलाया जा सकेगा | आप एक ऐसे गेंदबाज रहे, जिस पर मौका आने पर कप्तान भरोसा कर सकते थे | आपकी फील्डिंग शानदार रही थी | इस दौर के कुछ बेस्ट अंतरराष्ट्रीय कैचों पर आपके निशान नजर आते हैं | जितने भी रन आपने बचाए, उनका हिसाब लगाने में तो कई दिन लगेंगे |”

ये भी पढ़े : धोनी के रिटायरमेंट पर भावुक हुए प्रधानमंत्री मोदी, खत लिखकर कहा- आपके संन्यास से 130 करोड़ भारतीय निराश…

पीएम ने आगे लिखा, “2011 वर्ल्ड कप के दौरान निभाए गए आपके प्ररेणादायक रोल, खासकर बाद के मैचों में, को भारत कभी नहीं भूल सकता | मैंने आपको अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम, 2011 विश्व कप क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए लाइव देखा था | आपकी पारी ने भारतीय टीम की जीत में अहम योगदान दिया था | मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि फैंस आपके कवर ड्राइव शॉट को जरूर मिस करेंगे | मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं कि उस मैच को मैंने लाइव देखा था |”

उन्होंने रैना की टीम स्पिरिट का सम्मान करते हुए कहा, “आप व्यक्तिगत गौरव के लिए नहीं, बल्कि अपनी टीम के गौरव और भारत के गौरव के लिए खेले | मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में आप जो भी करना चाहते हैं, उसमें आपकी समान रूप से फलदायी और सफल पारी होगी | मुझे आशा है कि इस अवसर का उपयोग प्रियंका, ग्रेसिया और रियो के साथ और भी अधिक समय बिताने के लिए करेंगे | भारत को खेल में अग्रणी बनाने के लिए और युवा मन को प्रेरित करने के लिए आपने जो कुछ भी किया, उसके लिए आपका धन्यवाद |”