प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया ‘आत्मनिर्भर भारत इनोवेशन चैलेंज’ , 20 लाख रुपये जीतने का मौका , फोटो एडिटिंग से लेकर गेमिंग एप्स तक के लिए है चैलेंज

0
9

नई दिल्ली / देश को डिजिटल और आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए ‘आत्मनिर्भर भारत इनोवेशन चैलेंज’ लॉन्च किया है। इस चैलेंज में लोगों को 20 लाख रुपये तक इनाम जीतने का मौका मिलेगा। इस चैलेंज की जानकारी खुद पीएम मोदी ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए शेयर की है। इस चैलेंज को कई अलग-अलग कैटेगरीज में बांटा गया हैं, इनमें फोटो एडिटिंग से लेकर गेमिंग ऐप्स तक के चैलेंज शामिल हैं। 

इस चैलेंज को नीति आयोग ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और अटल इनोवेशन मिशन की साझेदारी के तहत लॉन्च किया है। ‘आत्मनिर्भर भारत इनोवेशन चैलेंज’ में लोगों को मोबाइल गेम्स, सोशल मीडिया और फोटो-वीडियो एडिटिंग ऐप बनाने होंगे। चैलेंज के तहत अधिकतम 20 लाख रुपये तक का इनाम प्राप्त किया जा सकता है। इस ऐप को ‘मेक इन इंडिया फॉर इंडिया एंड द वर्ल्ड’ नाम का मंत्र दिया गया है और इसका मकसद लोगों को मेक इन इंडिया ऐप्स बनाने के लिए प्रेरित करना है। 

अगर आप भी ‘आत्मनिर्भर भारत इनोवेशन चैलेंज’ में हिस्सा लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको innovate.mygov.in वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। यहां आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 जुलाई 2020 है। इसके बाद आवेदन की स्क्रीनिंग की जाएगी और यह प्रक्रिया 20 से 24 जुलाई तक चलेगी। फिर जूरी द्वारा 27 जुलाई से 3 अगस्त तक मूल्यांकन किया जाएगा।