Friday, September 20, 2024
HomeNationalप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में, तीन ज्योतिर्लिंगों को जोडने वाली ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में, तीन ज्योतिर्लिंगों को जोडने वाली ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी , कई विकास योजनाओं का अनावरण

वाराणसी वेब डेस्क / प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी का एक दिवसीय दौरा करेंगे |  इस दौरान वो 30 से अधिक परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करने वाले है |  इन परियोजनाओं में काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 430 बिस्तर का सुपर स्पेशिएलिटी सरकारी अस्पताल तथा बीएचयू में ही 70 बिस्तर वाला मनोरोग चिकित्सा अस्पताल का लोकार्पण शामिल है | प्रधानमंत्री मोदी , वीडियो लिंक के माध्यम से आईआरसीटीसी की महाकाल एक्सप्रेस को रवाना करेंगे | यह ट्रेन 3 ज्योतिर्लिंग तीर्थस्थलों-वाराणसी, उज्जैन और ओंकारेश्वर को एक साथ जोड़ेगी | यह देश में पहली ओवरनाइट निजी ट्रेन होगी | 

प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार,‘प्रधानमंत्री का श्री जगदगुरू विश्वाराध्य गुरूकुल के शताब्दी समारोह के समापन समारोह में शामिल होने का भी कार्यक्रम है | वे श्री सिद्धांत शिखामणि ग्रंथ के 19 भाषाओं में अनुदित संस्करण तथा इसके मोबाईल ऐप का भी विमोचन करेंगे | प्रधानमंत्री मोदी इसके बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक केंद्र को राष्ट्र को समर्पित करेंगे | इस परिसर में वे पंड़ित दीनदयाल उपाध्याय की 63 फुट की पंच धातु प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे | यह देश में उनकी सबसे बड़ी प्रतिमा है | इस प्रतिमा को 200 से अधिक शिल्पकारों ने एक वर्ष तक दिन रात काम करके पूरा किया है | 

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img