लखनऊ / पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी की आज 95वीं जयंती है | इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी की 25 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण किया | इस दौरान यहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल समेत अन्य नेता मौजूद रहे | दिग्गजों ने सदैव अटल स्मारक पहुंच पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि दी |
लखनऊ
के लोकभवन में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा अनावरण के मौके पर
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अटलजी हमेशा ही राष्ट्रहित को पार्टी के हित से
ऊपर रखते थे। उन्होंने यहां तक कि 1971 में
पाकिस्तान के साथ युद्घ में भारत को मिली जीत पर तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा
गांधी की भूरि-भूरि प्रशंसा की थी।
रक्षामंत्री ने कहा
कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने भी वर्षों पहले कहा था कि
मुझे लगता है कि ये व्यक्ति एक दिन भारत का प्रधानमंत्री बन सकता है। राजनाथ सिंह
ने कहा कि अटल जी कहते थे कि सत्ता का खेल तो चलेगा। पार्टियां बनेंगी बिगड़ेंगी
मगर ये देश रहना चाहिए। इस देश का लोकतंत्र रहना चाहिए।