दिल्ली वेब डेस्क / बीजेपी के 40वें स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से निपटने के लिए भारत के अब तक के प्रयासों ने दुनिया के सामने एक अलग ही उदाहरण प्रस्तुत किया है। भारत दुनिया के उन देशों में है जिसने कोरोना वायरस की गंभीरता को समझा और समय रहते इसके खिलाफ एक व्यापक जंग की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लंबी लड़ाई है और न इसमें थकना है और न ही हमें हारना है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हर स्तर पर एक बाद एक प्रोएक्टिव होकर भारत ने कई फैसले लिए। राज्य सरकारों के सहयोग से इन फैसलों को गति भी मिली। भारत ने जिस तेजी और समग्रता से काम किया है। उसकी प्रसंशा सिर्फ भारत ने ही नहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी की है।
पीएम मोदी ने कहा, ‘’कल भी रात को 9 बजे हमने 130 करोड़ देशवासियों की सामूहिक शक्ति के दर्शन किए हैं | हर वर्ग, हर आयु के लोग, अमीर गरीब, पढ़ा-लिखा हो, अनपढ़ हो, सभी ने मिलकर, एकजुटता की इस ताकत को नमन किया, कोरोना के खिलाफ लड़ाई का अपना संकल्प और मजबूत किया | आज देश का लक्ष्य एक है, मिशन एक है, और संकल्प एक है- कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में जीत|’’
पीएम मोदी ने कहा, ‘’ये लंबी लड़ाई है, न थकना है, न हारना है | लंबी
लड़ाई के बाद भी जीतना है | विजयी होकर निकलना है | आज देश का लक्ष्य एक है, मिशन एक है, और संकल्प एक है|’’
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रातओं से पांच आग्रह किया
पहला आग्रह-गरीबों को राशन के लिए अविरत सेवा अभियान | कोई भी गरीब भूखा न रहे |
दूसरा आग्रह- अपने साथ ही आप 5-7 अन्य लोगों के लिए फेस-कवर बनवाएं और उनका वितरण
करें |
तीसरा आग्रह- पार्टी ने पांच अलग-अलग वर्ग बनाए हैं. पहला वर्ग- नर्सेस और डॉक्टर्स
हों, दूसरा वर्ग- सफाई कर्मचारी, तीसरा वर्ग– पुलिसकर्मी, चौथा वर्ग- बैंक और
पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी, पांचवां वर्ग- आवश्यक सेवाओं में जुटे हुए सभी
कर्मचारी |
चौथा आग्रह- ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसकी जानकारी दें और कम से कम 40 लोगों के मोबाइल में ये ऐप इंस्टॉल भी करवाएं |
पांचवां आग्रह- प्रत्येक बीजेपी कार्यकर्ता को खुद भी सहयोग करना है और 40 अन्य लोगों से भी PM-CARES
फंड में सहयोग करने
के लिए प्रेरित करना है |