Site icon News Today Chhattisgarh

मजदूरों के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने लॉन्च की “गरीब कल्याण रोजगार योजना”, 116 जिलों में मिलेगा फायदा ,मोदी बोले-आज का दिन बहुत ऐतिहासिक

दिल्ली वेब डेस्क / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गरीब कल्याण रोजगार अभियान लॉन्च किया। पीएम मोदी ने ग्रामीण भारत में रोजगार मुहैया कराने के लिए बिहार के खगड़िया से इसकी शुरुआत कर दी। दिल्ली में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस अभियान को पीएम ने लॉन्च किया। कोरोनावायरस लॉकडाउन की वजह से लाखों में प्रवासी मजदूर अपने राज्य लौटने को मजबूर हुए हैं। जहां उनके पास रोजगार का कोई साधन नहीं है। ऐसे में सरकार खासतौर पर उन्हें ध्यान में रखते हुए गरीब कल्याण रोजगार अभियान लॉन्च की है |

छह राज्यों के 116 जिलों को मिलेगा इस अभियान का फायदा। सरकार अलग-अलग राज्यों से लौटने वाले मजदूरों की स्किल मैपिंग करेंगी। प्रवासी मजदूरों के लिए 25 अलग-अलग प्रोजेक्ट होंगे जिससे उन्हें रोजगार का मौका मिलेगा। बीते कल फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने कहा कि 116 जिलों के सभी प्रवासी मजदूरों को मिलेगा रोजगार। जल जीवन मिशन, ग्राम सड़क योजना जैसी कई सरकारी योजनाओं के जरिए प्रवासी मजदूरों को काम दिया जाएगा। इन सभी परियोजनाओं में रोजगार के नए मौके शुरू किए जाएंगे। कार्यक्रम के शुरुआत में पीएम ने सबसे पहले गलवान घाटी में शहीद हुए बिहार के सैनिकों याद करते हुए कहा कि प्राक्रम बिहार रेजीमेंट का है। उन्होंने शहीदों के परिवार जनों से कहा कि देश उनके साथ है। जिन राज्यों को इस योजना से फायदा होगा उसमें बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड और ओडिशा शामिल हैं। इस योजना में सबसे ज्यादा बिहार के 32 जिलों को जोड़ा गया है। सरकार का दावा है कि मजदूरों की स्किल मैपिंग की गई है। गरीब कल्याण योजना के तहत प्रवासी मजदूरों को 125 दिनों का रोजगार दिया जाएगा  | इसे देश के राज्यों के उन जिलों में संचालित किया जाएगा, जिनमें प्रवासी कामगारों संख्या 25 हजार से अधिक है |  

कोरोना वायरस पर पीएम ने कहा कि आज आप सभी से बात करके कुछ राहत भी मिली है और संतोष भी मिला है |  जब कोरोना महामारी का संकट बढ़ना शुरू हुआ था, तो आप सभी, केंद्र हो या राज्य सरकार, दोनों की चिंताओं में बने हुए थे | इस दौरान जो जहां था वहाँ उसे मदद पहुंचाने की कोशिश की गई. हमने अपने श्रमिक भाई-बहनों के लिए स्पेशल श्रमिक ट्रेनें भी चलाईं | वाकई, आपसे बात करके आज आपकी ऊर्जा भी महसूस कर रहा हूं |

कोरोना का इतना बड़ा संकट, पूरी दुनिया जिसके सामने हिल गई, सहम गई, लेकिन आप डटकर खड़े रहे | भारत के गावों में तो कोरोना का जिस तरह मुकाबला किया है, उसने शहरों को भी बहुत बड़ा सबक दिया है | सोचिए, 6 लाख से ज्यादा गांवों वाला हमारा देश, जिनमें भारत की दो-तिहाई से ज्यादा आबादी, करीब-करीब 80-85 करोड़ लोग जहां रहते हैं, उस ग्रामीण भारत में कोरोना के संक्रमण को आपने बहुत ही प्रभावी तरीके से रोका है | 

Exit mobile version