दिल्ली वेब डेस्क / कोरोना के मौजूदा हालात और लॉकडाउन पर मंथन जारी है | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात कर रहे हैं। उनके साथ बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं। उन्होंने देश में कोविड-19 से पनपी राज्यवार स्थिति की समीक्षा की जा रही है और मुख्यमंत्रियों से सवाल जवाब भी किये जा रहे है | जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन से उतपन्न मौजूदा स्थिति और इसे बढ़ाए जाने पर बनने वाली स्थिति पर भी चर्चा चल रही है। कई राज्यों ने लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने के पक्ष में अपना समर्थन दिया है। जिसपर मंथन जारी है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोविड-19 स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुख्यमंत्रियों की वीडियो कॉन्फ्रेंस बैठक में चर्चा की । जबकि केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ हो रही बैठक में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि केरल ने अपने सुझाव लिखित रूप में दिए हैं। बैठक में केरल के मुख्य सचिव भाग ले रहे हैं।
प्रधानमंत्री और राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच होने वाली चौथी बैठक में लॉकडाउन बढ़ाने पर ज्यादा जोर नजर आ रहा है | हालांकि तीन बिंदुओं पर चर्चा विस्तार से हो रही है। इसमें पहला प्रदेशों में कोरोना संक्रमण की समीक्षा और कंटेनमेंट के कदम, दूसरा गृह मंत्रालय की 20 अप्रैल को जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन और तीसरा लॉकडाउन के बाद की स्थिति पर मंथन शामिल है ।