दिल्ली वेब डेस्क / बीजेपी की अगुवाई वाली NDA की मोदी सरकार ने दूसरे कार्यकाल का आज एक साल पूरा कर लिया है | इस मौके पर पीएम मोदी ने देशवासियों के नाम एक खत लिखा है | इस खत में दिए गए पैगाम में उन्होंने आर्टिकल 370 में संशोधन, तीन तलाक और सीएए का भी जिक्र किया है | उन्होंने पिछले एक साल के दौरान केंद्र सरकार द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण फैसलों की ओर लोगों का ध्यान दिलाया है | उन्होंने लिखा है कि बीते एक वर्ष में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय ज्यादा चर्चा में रहे | इस वजह से इन उपलब्धियों का स्मृति में रहना भी बहुत स्वाभाविक है |
पत्र में उन्होंने लिखा कि राष्ट्रीय एकता-अखंडता के लिए आर्टिकल 370 की बात हो, सदियों पुराने संघर्ष के सुखद परिणाम – राम मंदिर निर्माण की बात हो, आधुनिक समाज व्यवस्था में रुकावट बना तीन तलाक हो या फिर भारत की करुणा का प्रतीक नागरिकता संशोधन कानून हो, ये सारी उपलब्धियां आप सभी को स्मरण हैं | पीएम मोदी ने आगे लिखा एक के बाद एक हुए इन ऐतिहासिक निर्णयों के बीच अनेक फैसले, अनेक बदलाव ऐसे भी हैं, जिन्होंने भारत की विकास यात्रा को नई गति दी है, नए लक्ष्य दिए हैं, लोगों की अपेक्षाओं को पूरा किया है |
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के पद के गठन को लेकर उन्होंने लोगों को बताया | पीएम ने लिखा, ‘चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के पद के गठन ने जहां सेनाओं में समन्वय को बढ़ाया है, वहीं मिशन गगनयान के लिए भी भारत ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं |’ पीएम ने दूसरे कार्यकाल के दौरान गरीब-किसानों को लेकर सरकार की नीतियों पर संतोष जाहिर किया | उन्होंने कहा कि दूसरे कार्यकाल में गरीबों को, किसानों को, महिलाओं-युवाओं को सशक्त करना हमारी प्राथमिकता रही है | अब पीएम किसान सम्मान निधि के दायरे में देश का प्रत्येक किसान आ चुका है |
बीते एक वर्ष में इस योजना के तहत 9 करोड़ 50 लाख से ज्यादा किसानों के खातों में 72 हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि जमा कराई गई है | उन्होंने बताया कि देश के इतिहास में यह भी पहली बार हुआ है, जब किसान, खेत मजदूर, छोटे दुकानदार और असंगठित क्षेत्र के श्रमिक साथियों, सभी के लिए 60 वर्ष की आयु के बाद 3 हजार रुपये की नियमित मासिक पेंशन की सुविधा सुनिश्चित हुई है | जल जीवन मिशन और मुफ्त टीकाकरण पर बात करते हुए उन्होंने लिखा, ‘देश के 15 करोड़ से अधिक ग्रामीण घरों में पीने का शुद्ध पानी पाइप से मिले, इसके लिए जल जीवन मिशन शुरू किया गया है |
हमारे 50 करोड़ से अधिक पशुधन के बेहतर स्वास्थ्य के लिए मुफ्त टीकाकरण का बहुत बड़ा अभियान भी चलाया जा रहा है |’ अपने पैगाम में खत की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने देश में स्थाई और पूर्ण बहूमत वाली सरकार का जिक्र किया | अपने दूसरे कार्यकाल को लेकर उन्होंने लिखा-देश में दशकों बाद पूर्ण बहुमत की किसी सरकार को लगातार दूसरी बार जनता ने जिम्मेदारी सौंपी थी | इस अध्याय को रचने में आपकी बहुत बड़ी भूमिका रही है | ऐसे में आज का यह दिन मेरे लिए अवसर है आपको नमन करने का, भारत और भारतीय लोकतंत्र के प्रति आपकी इस निष्ठा को प्रणाम करने का |
जनता को खत लिखे जाने की वजह भी उन्होंने बताई | पीएम मोदी ने लिखा है कि यदि सामान्य स्थिति होती तो मुझे आपके बीच आकर आपके दर्शन का सौभाग्य मिलता, लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से जो परिस्थितियां बनी हैं, उन परिस्थितियों में मैं इस पत्र के द्वारा आपके चरणों में प्रणाम करने और आपका आशीर्वाद लेने आया हूं | उधर मोदी के इस पत्र की व्यापक प्रतिक्रिया हो रही है | जहाँ NDA इसकी तारीफ कर रहा है | वही कांग्रेस ने इस पर तंज कसा है |