नागालैंड में कुत्तों के मांस पर बैन लगने के बाद कीमत पहुंची आसमान पर, 5 सौ रुपये कीमत वाले कुत्ते का दाम पहुंचा 4 हज़ार, कुत्ता तस्करी में आई तेजी, रातों रात बढ़ी कीमतों और तस्करी से सरकार सकते में, यहां सालना कुत्तों का कारोबार करोड़ो में

0
13

कोहिमा वेब डेस्क / नागालैंड में कुत्ते और उसके मांस की बिक्री पर पाबंदी लगने के बाद स्थानीय लोग नाराज हैं | लोगों का कहना है कि कुत्ते का मांस वो बरसों से खा रहे हैं, खान-पान पर पाबंदी लगाना नाजायज है | ये लोग इसके लिए अदालत का दरवाजा खटखटाने की तैयारी में है | इस बीच कुत्ते के मांस की कीमत रातों रात बढ़ गई है |

यहाँ 200 से 250 रुपये प्रति किलों मिलने वाला कुत्ते का मांस चोरी छिपे 1500 रुपये किलों तक चला गया है | यही नहीं कुत्तों की तस्करी भी शुरू हो गई है | वहीं, मांस के लिए कुत्तों पर हो रही क्रूरता पर कुछ संगठन लंबे समय से आवाज उठाते आ रहे हैं | अब इन संगठनों ने इसकी तस्करी की ओर सरकार का ध्यान दिलाया है | नागालैंड में इसे लेकर नया विवाद छिड़ गया है |

दरअसल कुत्ते के मांस के शौंकीन सबसे ज्यादा नगालैंड में है | इसके अलावा मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, असम और पश्चिम बंगाल के कुछ पहाड़ी इलाकों में भी इसकी खूब मांग है | नागालैंड और असम की सीमा पर बसा दीमापुर कुत्ते के मांस का सबसे बड़ा मार्केट है | नागालैंड में बैन लगने के बाद इसी मार्केट से पूरे पूर्वोत्तर राज्यों में कुत्तों के तस्करी शुरू हो गई हैं |

बताया जा रहा हैं कि करीब हफ्ते भर से नागालैंड में चोरी छिपे कुत्तों की तस्करी शुरू हो गई है | दीमापुर के कसाई खानों में कुत्ते ले जा रहे है और यहीं से कुत्तों का मांस लोगों के घरों तक पहुँचाया जा रहा है | बताया जाता है कि कुत्तों को दीमापुर के मार्केट में लाने का काम कई छोटे-छोटे गिरोह को दिया गया है | ये गिरोह असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर से कुत्तों को पकड़कर नगालैंड के दीमापुर मार्केट में लाते हैं | कुत्तों को पकड़ने का रेट 150 से 500 रुपये तक दिया जाता है |

बताया जा रहा है कि बैन लगने के बाद दीमापुर मार्केट में कुत्ते एक हजार रुपये तक बिकने वाले कुत्ते की कीमत 4 से 5 हज़ार तक पहुँच गई है | बढ़ी हुई मांग के मद्देनज़र कुछ लोग तो कई पालतू कुत्तों को भी पकड़कर दीमापुर के मार्केट में बोरियों में बंद करके ला रहे हैं | उधर दीमापुर में कुत्तों के मांस की बिक्री पर निगरानी रखने के लिए पुलिस की तैनाती की गई है | यहाँ कुत्तों की मांस की बिक्री वाली छोटी दुकानों और कई होटल में इसकी बिक्री के रोक का बोर्ड लगाया गया है |

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के राजनादगांव के डोंगरगढ में स्थित प्रज्ञागिरी पहाड़ पर मिला कंकाल, जिस पहाड़ी पर स्थापित भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा प्रेम और करुणा का सन्देश दे रही है, उसी पहाड़ी पर प्रेमी ने प्रेमिका की ली जान, सात माह बाद जब नरकंकाल का हुआ खुलासा तो 24 घंटे में पुलिस ने हत्यारे प्रेमी को खोज निकला, देखे वीडियो 

नागालैंड के होटल और भोजनालयों में भी कुत्ते का मांस के साथ चावल परोसने वाली थाली पर भी रोक लग गई है | अब चावल के साथ अन्य किसी पक्षी या जानवर का मीट उपलब्ध कराया जा रहा है | इसमें मुर्गे मुर्गी, बगला, चिड़ियाँ, भेड़ और बकरी शामिल है |कुत्तों पर हो रही क्रूरता पर आवाज उठाने वाली संस्था ह्यूमन सोसायटी इंटरनेशनल ने नागालैंड सरकार के फैसले का स्वागत किया है | उसके मुताबिक, हर साल 30 से 40 हजार कुत्तों की तस्करी नागालैंड में होती है | नागालैंड सरकार ने ये फैसला फेडरेशन ऑफ़ इंडियन एनिमल प्रोटेक्शन ऑर्गेनाइजेशन की अपील के बाद लिया है |