अहमदाबाद में राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी का रोड शो शुरू, पहुंचे मोटेरा स्टेडियम, गाँधी आश्रम में ट्रम्प दम्पति ने चलाया चरखा, जबरदस्त भीड़ 

0
14

अहमदाबाद वेब डेस्क / अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी के रोड शो शुरू हो गया है। दोनों ही नेता अब मोटेरा स्टेडियम पहुंचे है | इसे पूर्व गाँधी आश्रम में विजिटर बुक में ट्रम्प ने लिखा कि ‘मेरे दोस्त मोदी शानदार यात्रा के लिए धन्यवाद’ |

इससे पहले अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पीएममोदी ने गले मिलकर स्वागत किया। ट्रंप, भारत अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप, बेटी इवांका ट्रंप और दामाद जेरेड कुशनर भी साथहैं। उनके साथ बारह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद हैं। डोनाल्ड ट्रंप, पीएम मोदी के साथ एक रोड शो शुरू किया | पहले वे गाँधी आश्रम पहुंचे | 

यहाँ दर्शन करने के बाद 22 KM दूर मोटेरास्टेडियम में ‘नमस्ते ट्रंप’कार्यक्रम में भाग लेने शामिल हुए। इस कार्यक्रममें वह 1,00,000 से अधिक लोगों कीविशाल भीड़ को संबोधित करेंगे। सुबह से ही मोटेरा स्टेडियम में लोगों की भीड़ लगी है | यह कार्यक्रम ‘हाउडी मोदी!’ कार्यक्रम की तर्ज पर आधारित है, जो पिछले साल सितंबर में ह्यूस्टन में आयोजित हुआथा।