राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास , बिलासपुर में गुरू घासीदास विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह और हाईकोर्ट में आयोजित समारोह में होंगे शामिल 

0
7

रायपुर / देश के माननीय राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द 1 मार्च से दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आएंगे। वे यहां गुरू घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर के दीक्षांत समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करेंगे तथा विश्वविद्यालय परिसर में नवनिर्मित पांच भवनों का लोकार्पण करेंगे। 

राष्ट्रपति 1 मार्च की सुबह रांची विमानतल से भारतीय वायुसेना के विमान से रवाना होकर पूर्वान्ह 11: 30बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल, रायपुर आएंगें। वे यहां से 11:40 बजे हेलीकाप्टर से रवाना होकर 12:25 बजे बिलासपुर हेलीपेड पहुचेंगें और यहां से सर्किट हाऊस जाएंगें। वे शाम 6 बजे छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के माननीय मुख्य न्यायाधीश एवं अन्य न्यायाधीशगणों से हाई टी में भेंट करेंगे। राष्ट्रपति 2 मार्च को सुबह 10 बजे से दीक्षांत समारोह में शामिल होंगें। वे पूर्वान्ह 11:15 बजे बिलासपुर हेलीपेड से रवाना होकर 12 बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल, रायपुर पहुँचेंगे और यहां से 12:10 बजे भारतीय वायुसेना के विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगें।