रिपोर्टर-रफीक खांन
सुकमा – दुब्बाटोटा में आदिवासी युवती के साथ हूए दुष्कर्म मामले को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी आज टुब्बाटोटा पहूंचे । ज्ञात हो कि उसके बाद परिजनों व समाज के लोगो ने दोरनापाल थाने में एफआईआर दर्ज करवाई जिसके 24 घंटे के भीतर जवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस मामले पर जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने घटना की निंदा करते हुए कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। और कहा कि आदिवासी के साथ अन्याय बर्दास्त नहीं होगा ।
अध्यक्ष हरीश कवासी ने परिजनों से मुलाकात की और ग्रामीणों से पूरा मामला जाना और उन्हे कड़ी कार्रवाई कराने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि जैसे ही दुष्कर्म की सूचना मिली और थाने में रिर्पोट दर्ज करवाई गई उसके बाद तत्काल मंत्री कवासी लखमा के संज्ञान में आते ही उस आरोपी जवान की 24 घंटे के भीतर गिरफ्तारी हुई है। इससे पहले हमेशा आदिवासी आरोप लगाते थे लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती थी । प्रदेश की भूपेश सरकार आदिवासियों के हित में कार्य करने वाली है। में यहां परिजनों से मुलाकात करने आया हूं मुझे पता चला है कि पीड़ितो को सुकमा ले जाया गया लेकिन परिजनो को साथ में नहीं ले जाया गया है। अगर पीड़िता को धमका कर ब्यान बदलने की कोशिश की गई तो ठीक नहीं होगा। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाऐं । इस दौरान उनके साथ सुकमा नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू दोरनापाल नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती बबीता माडवी जनपद उपाध्यक्ष माड़वी देवा उपस्थित थे।