दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र में अदाणी मुद्दे को लेकर हंगामे के आसार है। इस मुद्दे को विपक्ष नए सिरे से उठाने के लिए सारे पैंतरे आजमा रहा है। शोरगुल के बीच जारी सदन की कार्यवाही, बाधित भी हो रही है।

विपक्ष सरकार को अदाणी और संभल जैसे मुद्दों पर घेर रहा है तो मोदी सरकार ने विपक्ष को राहुल गांधी और जॉर्ज सोरेस से जुड़ मामलों को लेकर तगड़ी घेराबंदी की है। संसद में टकराव की स्थिति नजर आने लगी है। ऐसे में आज भी संसद के दोनों सदनों में हंगामा जारी है।

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, “सरकार को समझना चाहिए कि किसानों के मुद्दे काफी महत्वपूर्ण हैं। किसानों से बात करनी चाहिए और इस बार झूठे दिलासे नहीं देने चाहिए।” कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया और गौतम अदाणी पर अभियोग के मुद्दे पर चर्चा की मांग की।

उधर दिल्ली में फिर किसानों के कूच को लेकर सपा सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, “हमारे चेयरमैन (उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़) ने भी कहा है कि किसानों की मांगे नहीं मानी जा रही है। सारा देश जानता है कि हमेशा किसानों के ये धोखा करते हैं।” उन्होंने कहा कि सरकार को उनकी मांगो को मानना चाहिए। उनसे बात करनी चाहिए। उन्हें आंदोलन करने के लिए विवश नहीं करना चाहिए।
अफ्रीका में फैली रहस्यमय बीमारी ‘X’, एक झटके में 79 लोगों की चली गई जान