छत्तीसगढ़ में हनीट्रैप के मामले में सुर्ख़ियों में आई प्रीति तिवारी ने रायपुर एसएसपी से की सीएसपी की शिकायत , कहा : मुझे झूठे आरोपों में फंसाया गया , वैधानिक कार्रवाई का आश्वासन   

0
2

रायपुर / राजधानी रायपुर में हाल ही में हनीट्रैप के मामले में सुर्ख़ियों में आई प्रीति तिवारी ने एक सीएसपी स्तर के अधिकारी की शिकायत एसएसपी से की है | एसएसपी आरिफ शेख ने प्रीति की शिकायत पर उन्हें कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है। प्रीति तिवारी को कुछ दिनों पूर्व ही अदालत से जमानत मिली है | चेतन शाह नामक युवक ने प्रीति तिवारी पर हनीट्रैप , ब्लैकमेलिंग समेत कई आरोप लगाए थे | उसके शिकायत पर प्रीति तिवारी के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का अपराध दर्ज किया गया था | जेल की हवा खाने के बाद आरोपी बनाई गई प्रीति तिवारी एक बार फिर सीएसपी की शिकायत को लेकर सुर्ख़ियों में है | 

प्रीति तिवारी ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसे झूठे आरोपों में फंसाया गया है। प्रीति के मुताबिक चेतन शाह ने साल 2012 में उसके साथ बलात्कार किया था | उसका आरोप है कि इस घटनाक्रम का एक अश्लील वीडियो बनाकर वो उसे लगातार ब्लैकमेल करता रहा। इस वीडियो के आधार पर ही उसे वायरल करने की धमकी देकर चेतन ने कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए हैं। प्रीति ने अपनी शिकायत में कहा कि   जब भी संबंध बनाने से वो मना करती तब वह फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देता। प्रीति ने कहा कि इस मामलें की पूर्व में ही उसने खम्हारडीह थाने में अपनी शिकायत की थी, लेकिन उस वक्त पुलिस के द्वारा इस मामले में ना कोई रुचि ली गई और ना ही कोई कार्रवाई की गई। इस मामले को लेकर उसने एक सीएसपी पर भी कई गंभीर आरोप लगाए है। उधर  सीएसपी ने आरोपी प्रीति तिवारी के तमाम आरोपों को झूठा करार दिया है |