Site icon News Today Chhattisgarh

प्रवचनकर्ता जया किशोरी 2 लाख का पर्सनलाइज्ड पर्स लिए आई नजर, कहा- ‘मैंने कुछ नहीं त्यागा’ , सुर्ख़ियों में सत्संग….

जया किशोरी की हाल ही में एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वो आईफोन, और ‘डायर’ का लाखों का पैग लिए हुए है. इस बैग की कीमत पहले से ही लाखों में है, ऊपर से इसे कस्टमाइज भी करवाया गया है. जया किशोरी ने बताया कि वह बैग कस्टमाइज्ड है और उसमें कहीं भी लेदर नहीं है. इस पर उनका भी लिखा है. उन्होंने कहा कि मैंने कभी लेदर इस्तेमाल नहीं किया और ना ही कभी करूंगी.

मैंने कुछ नहीं त्यागा
विवाद होने पर जया किशोरी ने यह भी कहा कि जो लोग मेरी कथा में आए हैं, वे अच्छी तरह जानते हैं कि मैं कभी नहीं कहती कि सब कुछ मोह माया है, पैसा मत कमाओ या सब कुछ त्यागो. मैंने कुछ त्यागा नहीं है, तो मैं आपको ऐसा करने के लिए कैसे कह सकती हूं?

रायपुर के NHMMI अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश, मृतक मरीज के परिजनों को लौटानी होगी बिल की रकम, धर्मार्थ अस्पताल को व्यावसायिक बनाये जाने से मरीजों की जान के साथ खिलवाड़….

मैं कोई संत नहीं
उन्होंने ये भी कहा कि मैं पहले दिन से ही स्पष्ट हूं कि मैं कोई संत, साधु या साध्वी नहीं हूं. मैं एक सामान्य लड़की हूं, मैं एक सामान्य घर में रहती हूं, मैं अपने परिवार के साथ रहती हूं…मैं युवाओं से भी यही कहती हूं कि आप मेहनत करें, पैसा कमाएं, खुद को एक अच्छी जिंदगी दें और अपने सपने पूरे करें.”

Exit mobile version