पाबंदी के बावजूद मंदिर में प्रार्थना , मस्जिद में नमाज और चर्च पर प्रेयर करना पड़ा भारी , मंदिर-मस्जिद और चर्च पर केस दर्ज , कोरोना संक्रमण की रोकथाम के सरकारी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन के बाद सख्त हुआ प्रशासन 

0
5

कोच्चि वेब डेस्क / केरल में एक ही दिन में 12 लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद पुलिस ने शनिवार को तीन मंदिर प्रशासन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन मंदिरों में मनाही के बावजूद पूजा की गई थी और प्रार्थना में लोगों को इकट्ठा होने दिया था। जबकि वायरस फैलने के डर से इन जगहों पर लोगों को एकजुट नहीं होने के निर्देश दिए गए थे। राज्य में शनिवार तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या आधा सैकड़ा पहुँच गई है | 

सांकेतिक तस्वीर 

सरकारी गाइड लाइन के उल्लंघन के बाद पुलिस ने एक मंदिर, मस्जिद और चर्च के प्रशासन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। केरल में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा लोगों में जागरूकता की कमी के चलते माना जा रहा है | पुलिस ने बताया, ‘इदुक्की जिले के वालिअनकावू मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जिला प्रशासन ने इससे पहले मंदिर प्रशासन को नोटिस जारी कर नियमित प्रार्थना के दौरान भीड़ एकजुट नहीं होने के निर्देश दिए थे।’ इस बीच ओलूर स्थित सेंट एंटनी चर्च के पादरी पर भी मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार, ‘हमने चर्च के भीतर लोगों को एकजुट नहीं होने देने को लेकर सख्त निर्देश दिए थे। अब चर्च के पादरी और एक अन्य अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।’

सांकेतिक तस्वीर 

राज्यों में मंदिरों का प्रबंधन देखने वाले त्रावणकोर देवासम बोर्ड (टीडीबी) ने शनिवार को मंदिरों को निर्देश जारी किए हैं। टीडीबी ने मंदिर के सभी स्टाफ को मास्क व ग्लव्स देने का फैसला किया है। इसके अलावा मंदिर में श्रदालुओं के आने का समय भी कम किया गया है । टीडीबी के अधिकारी ने कहा, ‘नियमित अनुष्ठान और पूजा जारी रहेगी। जबकि  मंदिर के फेस्टिवल में हाथियों का प्रयोग नहीं होगा। मंदिर सुबह 6 से 10 बजे तक और शाम को 5.30 बजे से 7.30 बजे तक खुलेंगे।’ उम्मीद की जा रही है कि सरकारी सख्ती से कोरोना संक्रमण के रोकथाम में मदद मिलेगी |