News Today Breaking: प्रयागराज हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर रायपुर में…

0
29

रायपुर : प्रयागराज हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर अपने गृहनगर रायपुर के प्रवास पर है,गुरुचरण से प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर संक्षिप्त प्रवास पर है,उनके मुताबिक 4 दिनों की यात्रा पर प्रयागराज हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस अपने निजी आवास पर रायपुर पहुंचे है। 

न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के पहले ऐसे मुख्य न्यायाधीश है,जिनका छत्तीसगढ़ से गहरा नाता है। 22 नवंबर 1961 को जन्मे न्यायमूर्ति दिवाकर ने जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से स्नातक किया। 1984 में वह अधिवक्ता के रूप में पंजीकृत हुए और संवैधानिक, दीवानी और आपराधिक मामलों में वकालत की। उनके गृह नगर आगमन से हर्ष की लहर है।