आरिफ की मोहब्बत में फंसी प्रतिमा, निकाह के बाद बेची दी बेगम की संपत्ति, शुद्धिकरण के बाद अब करेंगी घर वापसी

0
47

महाराष्ट्र की रहने वाली प्रतिमा नवांकुर लॉकडाउन से कुछ दिन पहले एक इवेंट में हिस्सा लेने के लिए साल 2020 में जयपुर आईं और लॉकडाउन के दौरान यहीं फंस गईं. इस दौरान युवती ने रहने के लिए एक फ्लैट ले लिया और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए उसने जिम जॉइन किया. जिम में उसकी मुलाकात जिम ट्रेनर आरिफ इनायत से हुई, जिसने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. प्यार में पड़ी युवती ने धर्म परिवर्तन कर आरिफ से निकाह कर लिया लेकिन अब युवती ने आरोप लगाया है कि आरिफ ने निकाह से पहले ही उसके साथ जबरन यौन संबंध बनाए.

आरिफ ने युवती से 18 अक्टूबर 2021 को शादी भी कर ली और धर्म परिवर्तन करवा दिया. युवती का आरोप है की आरिफ ने उसकी पैतृक संपत्ति को मुंबई में ओने पौने दामों पर बेच दिया और रुपये हड़पने के लिए बहाने बनाने लगा. युवती के मुताबिक पैसे नहीं देने के बदले अब वह तलाक की धमकियां दे रहा है. युवती की मानें तो इस समय वह डेंगू से भी पीड़ित है और उसकी ढाई साल की बच्ची भी बीमारी से जूझ रही है लेकिन उसके मुस्लिम पति ने न कोई खर्च दिया और ना ही इलाज की जिम्मेदारी उठा रहा है, बल्कि रुपये हड़पने के लिए तलाक का दबाव बना रहा है.

छत्तीसगढ़ का नान घोटाला, पूर्व महाधिवक्ता वर्मा की दलील- मैं निर्दोष हूँ, अदालत में रखूँगा अपना पक्ष, पूर्व सुपर सीएम टुटेजा और शिक्षा विभाग के पूर्व प्रमुख सचिव शुक्ला के खिलाफ एफआईआर….

इसके चलते युवती ने हवा महल विधायक बालमुकुंद आचार्य से संपर्क किया और आप बीती सुनाई. विधायक ने युवती को एडिशनल कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप के सामने पेश किया और शिकायत दर्ज कराई. युवती ने बताया राजनीतिक रसूख के चलते उसके पति ने शास्त्री नगर थाने में उसकी शिकायत दर्ज नहीं होने दी. इधर विधायक बालमुकुंद का कहना है इस तरह लव जिहाद कर हिन्दू लड़कियों को फंसाया जा रहा है, जिसके बाद उनके कई टुकड़े करने की घटनाएं सामने आती हैं. युवती से शादी करने वाले आरिफ ने प्रतिमा का धर्म बदल दिया, बुरकापहनाकर नमाज पढ़वाना शुरू किया, लेकिन उसका नाम नहीं बदला.

आरिफ ने प्रतिमा का नाम प्रॉपर्टी की वजह से बदला था. फिलहाल पुलिस ने मामले पर शिकायत दर्ज करने के बाद युवती के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए उसे सुरक्षा दी और जांच में जुटी है. अपने साथ इतना सब होने के बाद उसका धर्म परिवर्तन और मोहब्बत से विश्वास उठ गया है और अब वह घर वापसी चाहती है. वह अपने गलती सुधारते हुए पहले से ही शादीशुदा 5 बच्चों के पिता से मुक्ति चाहती है, जिसकी जानकारी शादी से पहले उसे नहीं थी.