बेंगलुरु। जनता दल (सेक्युलर) के निलंबित नेता और पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने बलात्कार के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद अदालत में भावुक बयान दिया और कम से कम सजा देने की गुहार लगाई। शनिवार को बेंगलुरु की एक विशेष अदालत में उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा, “मेरी एकमात्र गलती यह थी कि मैं राजनीति में तेजी से उभर रहा था।”
अदालत में भावुक हुए प्रज्वल
रेवन्ना ने अदालत में कहा कि *”मैं छह महीने से अपने माता-पिता और परिवार से नहीं मिला हूं, कृपया मुझे कम सजा दी जाए।” उन्होंने दावा किया कि उनके खिलाफ बलात्कार के आरोप राजनीतिक साजिश के तहत लगाए गए और पीड़िताएं “जानबूझकर अभियोजन पक्ष द्वारा सामने लाई गईं।”
पीड़िता के आरोप और वीडियो विवाद
1 अगस्त 2025 को दोषी ठहराए गए मामले में पीड़िता 48 वर्षीय महिला है, जो हासन स्थित प्रज्वल के फार्महाउस में घरेलू सहायिका के रूप में कार्यरत थी। महिला ने आरोप लगाया कि 2021 में दो बार उसके साथ दुष्कर्म हुआ, और इसका वीडियो भी रिकॉर्ड किया गया। बाद में, यह वीडियो वायरल होने पर मामला सार्वजनिक हुआ।
राजनैतिक करियर को बड़ा झटका
34 वर्षीय प्रज्वल पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पौत्र हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में हार के बाद उनका राजनीतिक करियर पहले ही संकट में था, और अब बलात्कार मामले में दोषसिद्धि ने उस पर गंभीर असर डाला है। अभियोजन पक्ष ने अदालत से आजीवन कारावास की सजा की मांग की है।
सजा का ऐलान जल्द
प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ कुल चार एफआईआर दर्ज हैं जिनमें यौन शोषण और बलात्कार के गंभीर आरोप शामिल हैं। अदालत द्वारा सजा का ऐलान जल्द किया जाएगा।
