Saturday, October 5, 2024
HomeChhatttisgarhCG NEWS: PPT प्रवेश परीक्षा 23 जून को, व्यापम ने जारी किया...

CG NEWS: PPT प्रवेश परीक्षा 23 जून को, व्यापम ने जारी किया प्रवेश पत्र…

रायपुर. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश के लिए पी.पी.टी. परीक्षा का आयोजन 23 जून 2024 को किया जाएगा. यह परीक्षा राज्य के 32 जिला मुख्यालयों में सवेरे 9:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक आयोजित की जाएगी. अभ्यर्थी 17 जून से अपने प्रोफाइल में लॉग इन करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

ऐसे करें एड्मिड कार्ड डाउनलोड:
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी प्रवेश पत्र छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in, vyapamaar.cgstate.gov.in और चिप्स की वेबसाइट cgstate.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा, अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक संक्षिप्त यू.आर.एल. के माध्यम से भी प्रवेश पत्र प्राप्त करने का विकल्प मिलेगा, जिसे क्लिक कर वे सीधे अपने मोबाइल पर प्रवेश पत्र प्राप्त कर उसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.

महत्वपूर्ण निर्देश:

  • सभी परीक्षार्थी परीक्षा दिवस को लगभग एक घंटे पूर्व अपने परीक्षा केंद्र पर उपस्थित रहें ताकि उनके मूल पहचान पत्र से उनकी पहचान की जा सके और परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जा सके.
  • परीक्षा केंद्र संबंधित किसी भी कठिनाई के लिए हेल्पलाइन नंबर 0771-2972780 एवं मोबाइल नंबर 8269801982 पर संपर्क कर सकते हैं.
  • यदि इंटरनेट से प्राप्त प्रवेश पत्र पर फोटो नहीं आता है तो अभ्यर्थी अपने साथ दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लेकर परीक्षा केंद्र में जाएं.
  • परीक्षा प्रारंभ होने के पश्चात् किसी को भी परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
  • परीक्षार्थियों को अपना फोटोयुक्त मूल आईडी प्रूफ (जैसे मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, विद्यालय का फोटोयुक्त परिचय पत्र, फोटोयुक्त अंकसूची) अनिवार्य रूप से साथ लाना होगा. मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
  • यह सुनिश्चित करें कि आप परीक्षा दिवस से एक दिन पूर्व ही अपने परीक्षा केंद्र की भौगोलिक स्थिति से परिचित हो जाएं. परीक्षार्थियों को डाकघर के माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा.
Bureau Report
Bureau Reporthttp://www.newstodaycg.com
PUBLISHER/DIRECTOR/EDITOR – SUNIL NAMDEO, ADDERESS – NEAR SHWETA SCHOOL,NEW RAJENDRA NAGAR , RAIPUR CG 492001 , MOBILE NO.- 9993938461
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img