PPE किट चुराना पड़ा महंगा, चोर हो गया कोरोना संक्रमित, केस हिस्ट्री में बताया- मेयो अस्पताल में किया हाथ साफ, प्रशासन ने चोरी की घटना से लिया सबक

0
11

नागपुर वेब डेस्क / शराब के नशे में धुत्त एक शख्स ने अस्पताल के एक कक्ष में घुसपैठ की | उसे कुछ खास नहीं मिला, लेकिन बारिश से बचने के लिए उसे वहां एक रेनकोट जरूर दिखाई दिया | हालाँकि यह रेनकोट नहीं बल्कि पीपीई किट था | जो किसी मेडिकल स्टाफ ने उपयोग कर खूंटी पर तंग दिया था | इस शख्स ने रेनकोट समझकर उस पीपीई किट को चुरा लिया | उसने उसका उपयोग भी किया | लेकिन चोरी के कुछ घंटे बाद ही वो कोरोना संक्रमित हो गया | केस हिस्ट्री में चोरी करने वाले शख्स ने बताया कि वो शराब के नशे में था | इसलिए उसे यह समझ नहीं आया कि ये पीपीई किट है न कि रेनकोट |

घटना नागपुर के मेयो अस्पताल की है | जहां एक शराबी व्यक्ति हादसे का शिकार होने के बाद अपने इलाज के लिए पहुंचा था | प्राथमिक चिकित्सा के बाद जब वह जाने लगा तो बाहर बारिश हो रही थी | इस दौरान उसे अस्पताल के एक कमरे में पीपीई किट टंगे नजर आई | पीड़ित के मुताबिक वो उसे रेनकोट समझ बैठा और उसे फ़ौरन चुरा लिया | उसके मुताबिक शराब के नशे में वो गिर पड़ा था | इस वजह से आई चोट के इलाज के लिए उसे नागपुर के मेयो अस्पताल में ले जाया गया |

प्राथमिक उपचार के बाद मौका मिलते ही उसने पीपीई किट पर हाथ साफ किया था | उसने अपने दोस्तों को बताया कि यह रेनकोट है जो उसने 1000 रुपए में खरीदा है | हालाँकि उसे देखने के बाद लोगों को शक हो गया कि यह रेनकोट नहीं बल्कि पीपीई किट है | उधर तबियत ख़राब होने के बाद उसका कोविड -19 टेस्ट पॉजिटिव आया | यह सूचना स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तक पहुंची तो इसकी केस हिस्ट्री तलाशी गई | इस दौरान स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को पता पड़ा कि यह शख्स डोर टू डोर सब्जी बेचता है | उसने पीपीई किट चोरी की घटना भी बताई | यह जानकर अफसर हैरत में पड़ गए | उन्होंने फ़ौरन पीपीई किट अपने कब्जे में लेकर जला दी |

प्रशासन अब उन सभी जगहों पर लोगों को सूचित और जांच करने में जुटा है, जहां ये सब्जी डोर टू डोर बेचता था | उधर प्रशासन ने इस चोरी की घटना से सबक लेते हुए नागपुर के सभी अस्पतालों को सूचित किया गया है कि कोई भी अपने किट्स को लावारिश या इस तरह से न रखें कि चोरी हो जाए |