शुक्र गोचर से बनेगा शक्तिशाली मालव्य योग, इन 5 राशिवालों की होगी चांदी, बनेंगे आर्थिक उन्नति के कई योग…

0
39

धन-ऐश्वर्य का का कारक शुक्र राशि परिवर्तन करने जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, शुक्र का यह गोचर 28 जनवरी होगा. शुक्र का यह राशि परिवर्तन मीन राशि में होगा, जिससे मालव्य नामक राजयोग बनेगा. शुक्र के गोचर से बने इस मालव्य राजयोग का शुभ प्रभाव राशि चक्र की पांच राशियों पर विशेष रूप से देखने को मिलेगा. शुक्र देव अपनी उच्च राशि में बैठकर वृषभ समेत पांच राशि वालों को भौतिक सुख-सुविधाओं का लाभ मिलेगा. चलिए जानते हैं कि शुक्र गोचर से बने मालव्य राजयोग किन पांच राशि वालों के लिए शुभ और लाभकारी है.

वृषभ राशि
शुक्र का यह राशि परिवर्तन वृषभ राशि वालों के 11वें भाव में होगा. ऐसे में शुक्र गोचर की अवधि शानदार साबित होगी. मालव्य राजयोग के शुभ प्रभाव से तमाम प्रकार की इच्छाओं की पूर्ति होगी. संबंधों में मधुरता आएगी. इस अवधि में दुशमन भी दोस्ती का हाथ बढ़ा सकता है. कार्यस्थल पर प्रभाव में वृद्धि होगी. व्यापार में आर्थिक लाभ के कई शुभ योग बनेंगे. शादीशुदा लाइफ में पार्टनर का भरपूर सहयोग मिलेगा. कार्यों में गति मिलेगी. जो कार्य काफी लंबे समय से अटके हुए थे वे सभी सफलतापूर्वक संपन्न होंगे.

मिथुन राशि
शुक्र देव इस राशि के 10वें भाव में प्रवेश करने जा रहे हैं. ऐसे में शुक्र का यह गोचर आपको करियर में बहुत लाभ दिलाने वाला साबित होगा. कार्यस्थल पर सहकर्मियों का साथ मिलेगा. रिश्तों में सुधार होगा. विदेश से करियर को लेकर कुछ अच्छा ऑफर मिल सकता है. आयात-निर्यात के कार्यों से आर्थिक लाभ मिलेगा. कार्यक्षेत्र में किसी खास व्यक्ति से मुलाकात होगी. रोजगार में अच्छी तरक्की देखने को मिलेगी.

कर्क राशि
शुक्र का राशि परिवर्तन और उससे बनने वाला मालव्य राजयोग कर्क राशि वालों के लिए शुभ माना जा रहा है. शुक्र देव इस राशि के 9वें भाव में गोचर करने जा रहे हैं. शुक्र का यह गोचर कर्क राशि वालों के लिए विशेष रूप से फालदायी होगा. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. तीर्थस्थल की यात्रा का योग बना सकते हैं. व्यापार से जुड़े कार्यों को लेकर विदेश यात्रा करनी पड़ सकती है. इस दौरान किस्मत का भरपूर साथ मिलेगा. वाहन सुख का सौभाग्य प्राप्त हो सकता है.

सिंह राशि
शुक्र का यह गोचर सिंह राशि वालों के 8वें भाव में होने वाला है. शुक्र-गोचर के शुभ प्रभाव से लव लाइफ अच्छी रहेगी. करियर में प्रगति के कई विशेष योग बनेंगे. वाणी में मधुरता रहेगी. शादाशुदा जातकों को ससुराल पक्ष से शुभ समाचार मिल सकता है. कार्यों में गति आएगी. बिजनेस से जुड़े तमाम अटके हुए काम सफलतापूर्वक संपन्न होंगे. संपत्ति का सुख प्राप्त होगा.

धनु राशि
ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, शुक्र का यह गोचर धनु राशि वालों के चौथे भाव में होने जा रहा है. शुक्र गोचर से बनने वाला मालव्य योग काभी लाभकारी साबित होगा. शुक्र-गोचर की अवधि में वाहन सुख प्राप्त होगा. कारोबार में आर्थिक प्रगति के कई योग बनेंगे. नौकरीपेशा जातकों को कार्यस्थल पर अधिकारियों का सहयोग और समर्थन प्राप्त होगा. गोचर के दौरान पारिवारिक जीवन का आनंद मिलेगा. कार्यक्षेत्र में तरक्की के खास योग बनेंगे. सुख और ऐश्वर्य के साधनों में वृद्धि होगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. न्यूज़ टुडे इसकी पुष्टि नहीं करता है.)