राजस्थान में बिजली संकट गहराया, पावर कट के आदेश जारी, जानिए कहां कितनी होगी कटौती

0
12

अगर आप राजस्थान में रहते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है क्योंकि राजस्थान के अधिकतर इलाकों का तापमान बढ़ रहा है. इसकी वजह से गर्मी बहुत अधिक बढ़ गई है. ऊपर से बिजली की भी मार पड़ने वाली है. राज्य में पावर कट आदेश जारी कर दिए गए हैं. अब कई इलाकों में बिजली की कटौती होगी.

मंत्री की अध्यक्षता में फैसला
राजस्थान में बिजली संकट गहरा गया है जिसके चलते हर छोटे बड़े गांव-शहर अब इसकी चपेट से अछूते नहीं रहेंगे क्योंकि अब पावर कट का फरमान जारी हो चुका हैं. ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी की अध्यक्षता में बैठक कर राज्य में बिजली कटौती का निर्णय लिया गया.

इस तरह होगा पावर कट
संभाग मुख्यालय पर बिजली कटौती 1 घंटे और जिला मुख्यालय पर 2 घंटे की रहेगी. जयपुर में सुबह 7:00 बजे से 8:00 बजे और बाकी संभागों पर 8:00 बजे से 9:00 बजे तक बिजली गुल रहेगी.

नगर पालिका सहित राजस्थान के कस्बों में सुबह 6:00 से लेकर 9:00 तक पावर कट रहेगा. बाकी ग्रामीण क्षेत्रों में लोकल शेड्यूल के हिसाब से बिजली की कटौती होगी. साथ ही कल कारखानों को शाम 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक लोड क्षमता से आधी बिजली ही मिल पाएगी. किसानों को अब 5 घंटे बिजली दिन की जगह रात को मिलेगी

प्रदेश में बिजली की कमी
राजस्थान में बिजली सप्लाई और मांग के बीच बहुत बड़ा अंतर आ गया है. यह 5 करोड़ 80 लाख यूनिट प्रतिदिन बताया जा रहा है. इसी कमी को पूरा करने के लिए बिजली कटौती का फैसला लिया गया है. कोयले की कमी के चलते पावर प्लांट प्रभावित हुए हैं. जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते तब तक बिजली कटौती जारी रहेगी.