मुंबई / फ़िलहाल तो मशहूर पोर्न स्टार – बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी का पढ़ाई लिखाई से दूर – दूर तक का कोई नाता नहीं है | इसके बावजूद भी उनका नाम कोलकाता के एक कॉलेज की मेरिट लिस्ट पर टॉप में है | यह मामला देशभर में तेजी से वायरल हो रहा है | पढ़ने वाले खुद हैरानी जता रहे है कि बगैर परीक्षा दिए आखिर कैसे सनी लियोन का नाम टॉपरों की सूची में शामिल है |
दरअसल बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी का नाम अंग्रेजी में बीए ऑनर्स के लिए कोलकाता के आशुतोष कॉलेज की प्रवेश मेरिट सूची में सबसे ऊपर आने के बाद ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया को लेकर सवाल उठने लगे है | जब सनी लियोनी ने पढाई ही नहीं की तो आखिर कैसे उनका नाम मेरिट सूची में आ गया | साफ़तौर पर देखा जा सकता है कि मेरिट लिस्ट में सनी लियोनी का एप्लिकेशन आईडी 9513008704, रोल नंबर- 207777-6666 और पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन से पास होने का ईयर भी दर्ज है |
खास बात यह है कि मेरिट लिस्ट में सनी को कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में चार विषयों में 400 यानी पूरे के पूरे अंक दिए गए हैं। इससे साफ़ नजर आ रहा है कि कॉलेजों में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया आँख मूंद कर पूरी की जा रही है | उधर मामले के तूल पकड़ने के बाद कॉलेज के एक अधिकारी ने कहा कि ‘यह किसी की शरारत है। किसी ने जानबूझकर सनी लियोन के नाम को लिस्ट में टाइप कर दिया है। हमने संबंधित विभाग से इसे सही करने के लिए कहा है। उनके मुताबिक इस घटना की जांच भी की जा रही है।’ हालाँकि प्रवेश सूची में सनी लियोनी का नाम सामने आने के बाद से कॉलेजों में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया पर भी सवाल उठने लगे हैं।
उधर जब इस मामले की जानकारी अभिनेत्री सनी लियोनी को लगी तो उनकी भी हंसी का ठिकाना नहीं रहा | उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर लिखा- ‘अगले सेमेस्टर से आप सभी को कॉलेज में मिलूंगी !!! आशा है कि आप मेरी कक्षा में हैं।’ गौरतलब है कि मुंबई में कोरोना संक्रमण फैलते ही सनी लियोनी अमेरिका चले गई | वहां वे अपने पति – बच्चों के साथ सुरक्षित जीवन गुजर बसर कर रही है |
इस बीच किसी ने शरारत करते हुए उनके नाम पर कोलकाता के एक कॉलेज में एडमिशन फॉर्म भर दिया | दिलचस्प बात यह है कि फर्जी नाम और मार्कशीट के बावजूद ऑनलाइन प्रवेश सूची में सनी लियोनी का नाम टॉपर की सूची में आया | इस नाम को देखकर छात्रों को हैरानी हुई | उन्होंने जब पता किया तो ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की असलियत देश के सामने आ गई |