टेक / Xiaomi के सब ब्रांड POCO के स्मार्टफोन्स भारत में पॉपुलर हैं | कंपनी ने अब POCO के दो मॉडल की कीमत कम करने का ऐलान किया है | POCO M2 और POCO C3 को सस्ता कर दिया गया है |POCO M2 की कीमत अब भारत में 9,999 रुपये से शुरू होगी | इससे पहले इस स्मार्टफोन की कीमत 10,999 रुपये से शुरू होती थी | POCO M2 के 128GB स्टोरेज वेरिएंट भी 1,500 रुपये सस्ता हो गया है और अब ये 10,999 रुपये में उपलब्ध होगा |
POCO C3 की बात करें तो इस स्मार्टफोन के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये से शुरू होगी | 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये से शुरू होगी | इससे पहले इसकी कीमत 8,999 रुपये होती है |POCO M2 में 6.3 इंच की फ़ुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है और ये MediaTek Helio G80 प्रोसेसर पर चलता है | POCO M2 में चार रियर कैमरे दिए गए हैं |
प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है, 5 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा है जबकि 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है |सेल्फ़ी के लिए इस स्मापर्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है | एक्स्ट्रा मेमोरी के लिए इसमें माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है | POCO M2 में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है और इसके साथ 18W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है |POCO C3 में 6.53-इंच HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है | इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G35 प्रोससेर मौजूद है |