पॉप सिंगर रिहाना ने भगवान गणेश का पेंडेंट पहन शेयर की टॉपलेस फोटो, सोशल मीडिया यूजर्स ने लगाई क्लास, कहा – प्रभु सद्बुद्धि दे

0
10

नई दिल्ली / पॉप सिंगर रिहाना अपने गाने और फैशन सेंस के चलते सुर्खियों में रहती हैं | कुछ समय पहले उन्होंने भारत में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किया था, जिसकी वजह से वो सुर्खियों में रहीं | लेकिन एक बार फिर से रिहाना चर्चा में हैं | इस बार वो अपने एक फोटोशूट की वजह से लाइमलाइट में हैं | रिहाना ने अपनी एक टॉपलेस तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है | इस तस्वीर में रिहाना ने भगवान गणेश का लॉकेट पहना हुआ है, जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है |


दरअसल, रिहाना ने एक लॉन्जरी ब्रांड के लिए फोटोशूट कराया है, जिसमें वो टॉपलेस पोज दे रही हैं | फोटो में उन्होंने गले में भगवान गणेश का पेंडेंट भी पहना है, जिसकी वजह से वो लोगों के भी निशाने पर आ गई हैं | सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना की जा रही है | रिहाना पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप लग रहे हैं | ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लोग ना सिर्फ रिहाना से इन फोटो को हटाने और ऐसे आपत्तिजनक पोज़ में भगवान गणेश का नेकलेस पहनने के लिए माफी मांगने की भी डिमांड कर रहे हैं |

ये भी पढ़े : पति,पत्नी और गर्लफ्रेंड: हफ्ते में 3 दिन प्रेमिका और 3 दिन पत्नीि के साथ रहने पर बनी थी सहमति, लेकिन अब इस कारण पुलिस पड़ी पीछे