छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर केंद्रों में डट गया मतदान दल , शनिवार को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक होगा मतदान , निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मदतन के लिए पुलिस और प्रशासन मुस्तैद  , मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच |   

0
9

रायपुर। छत्तीसगढ़ में शनिवार 21 दिसबंर को नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान होना है | जिसमें निर्वाचन आयोग द्वारा घोषणा की गई है कि प्रदेशभर में एक साथ एक ही समय में मतदान किया जाएगा | मतदान सुबह 8 बजे से शाम पांच बजे तक मतदान किया जाएगा | इससे  पहले नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से मतदान होना था | निर्वाचन आयुक्त ठाकुर रामसिंह ने इसकी जानकारी दी है | इसके पहले नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान के लिए सुबह 7 से 3 बजे तक का वक्त रखा गया था | जिसमे अब परिवर्तन करते हुए प्रदेश में सभी जगह एक ही समय में मतदान किया जायेगा | 

प्रदेश भर में कल शनिवार को एक साथ सुबह 8 बजे से 5 बजे तक वोटिंग होगी |  जिसके लिए पूलिंग बूथ पर कड़ी सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे | 151 नगरीय निकायों के 2840 वार्डों के लिए वोटिंग होना है | नगरीय निकाय चुनाव में 10 हजार 161 पार्षद प्रत्याशी मैदान में हैं | प्रदेश के कुल 10 नगर निगम, 38 नगर पालिका और 105 नगर पंचायत में चुनाव के लिए वोटिंग होने वाली है | इसके लिए प्रदेश भर में कुल 5406 मतदान केंद्र बनाए गए हैं | 151 नगरीय निकायों के 2840 वार्डों के लिए वोटिंग होना ह | 21 हजार मतदान कर्मी तैनात किए गए हैं. जिसकी मतों की गिनती 24 दिसंबर को की जाएगी |