मध्यप्रदेश में गरमाई सियासत , दो युवतियों ने वीडियों जारी कर बीजेपी कार्यालय में यौन शोषण का लगाया आरोप, कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए निष्पक्ष जांच की करी मांग

0
9

भोपाल /दो युवतियों के वीडियो से मध्यप्रदेश की सियासत में खलबली मच गई है। युवतियों ने आरोप लगाया है कि भोपाल स्थित बीजेपी ऑफिस में उनके साथ छेड़खानी हुई है। आरोप लगाने वाली युवतियों ने कहा है कि यह सब कुछ बीजेपी दफ्तर स्थित पुस्तकालय में हुआ है। कांग्रेस ने भी उन युवतियों का वीडियो शेयर करते हुए शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। हालांकि युवतियों ने किसी पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। इसलिए वीडियो की सत्यता की पुष्टि न्यूज़ टुडे नहीं करता है।

युवती ने वीडियो में बताया कि वो अर्चना प्रकाशन की पुस्तकें पढ़ती थी। युवती कहती है कि पुस्तकालय में एक बुजुर्ग कार्यकर्ता ने 12 मार्च को उसके साथ अभद्रता की और साथ ही युवती की सहेली के साथ ही गलत व्यवहार किया। वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जानकारी मिली है। उन्होंने आगे कहा कि इसे गंभीरता से लेते हुए इसकी सत्यता का पता लगाया जाएगा कि पूरा मामला क्या है। इसके बाद पार्टी संगठन इस पर कार्रवाई करेगा।

आरोप लगाने वाली युवतियों ने कहा है कि बुजुर्ग कार्यकर्ता ने उनके साथ छेड़छाड़ की है। भगवा गमछे में वीडियो जारी करने वाली युवती ने अपनी सहेली के साथ भी इस तरह की घटना होना बताया है। इस वीडियो में वह दिख रही है।वीडियो में दिख रहीं युवतियों का कहना है कि वह संगठन के बारे में जानकारी के लिए बीजेपी दफ्तर में स्थित नानाजी देशमुख लाइब्रेरी में जाती थीं। 12 मार्च को लाइब्रेरी में एक बुजुर्ग नेता ने छेड़छाड़ किया है। साथ ही वह बाइक से घर छोड़ने की बात करता था। युवती ने यह भी कहा है कि उसने नंबर मांगकर कई बार बात करने की कोशिश की।

ये भी पढ़े : लड़की के अपहरण की जांच कर रही थी पुुलिस, नाबालिग लड़की को कराया मुक्त, जबरदस्ती नशीली गोलियां देकर करवाया जाता था ‘गंदा धंधा’, ऑनलाइन सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, 2 महिलाओं समेत 4 गिरफ्तार

उधर वीडियों वायरल होने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है है | कांग्रेस ने वीडियो जारी कर कहा है कि “बीजेपी ऑफिस में यौन शोषण, बीजेपी की हरकतों से मध्यप्रदेश शर्मसार। विधायक खरीदकर मुख्यमंत्री बने शिवराज के राज में रोज 15 बेटियों से दुष्कर्म और 16 बेटियों के अपहरण के आंकड़ों के बाद बीजेपी दफ्तर में यौन शोषण की खबर लज्जित करती हैं।”

ये भी पढ़े : पत्नी का मर्डर कर साले को किया व्हाट्सएप मेसेज, फिर किया 112 को कॉल, कहा – ”मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है, मुझे आकर पकड़ लीजिये”