रायपुर:- पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव प्रचार में जुटे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर लौटते ही बीजेपी पर पलटवार किया है. छत्तीसगढ़ में “अमर जवान ज्योति’ की नींव रखने के फैसले पर बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल के बयानों पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि जिनका शहादत से कोई रिश्ता नहीं, वे अमर जवान ज्योति का अर्थ नहीं समझ सकते.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में “अमर जवान ज्योति’ की नींव रखने का फैसले की जानकारी ट्वीट कर दी थी. इसके बाद कांग्रेस के राष्ट्रप्रेम को लेकर बीजेपी ने करारा तंज कसा था. उधर रायपुर के साइंस कालेज मैदान में राहुल गांधी की सभा को लेकर की जा रही तैयारियों का बघेल ने जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने बीजेपी पर हमला बोला.
बघेल ने कहा कि भाजपा का आजादी की लड़ाई से कोई सरोकार नहीं है. वह अंग्रेजों की मुखबिरी करने का काम करते थे. शहादत इनकी परम्परा नहीं है. उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए हमारे नेताओं ने अपने प्राणो की आहुति दी थी. इस लोगों का बलिदान से कोई लेना देना नहीं है. बघेल ने कहा कि अमर जवान ज्योति यहाँ बन रही है तो मैं समझता हूँ कि किसी को इसका विरोध नहीं करना चाहिए.
