छत्तीसगढ़ के पाटन क्षेत्र में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत के बाद सियासत हुई तेज, सदन की कार्यवाही छोड़कर बठेना गांव पहुंचा विपक्ष, नेता प्रतिपक्ष ने की पीड़ित परिवार को 1 लाख रुपए सहायता राशि देने की घोषणा, सुबह-सुबह गृहमंत्री ने भी लिया घटनास्थल का जायजा

0
11

दुर्ग। छत्तीसगढ़ विधानसभा में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के विधायक दुर्ग जिले के बठेना गांव पहुंच गए हैं, जहां पिछले दिनों एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत का मामला अभी गरम है। मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से इस इलाके का संबंध होने के कारण मामला तूल पकड़ता जा रहा है। गौरतलब है कि बठेना रवानगी के पहले विपक्षी दल भाजपा ने आज विधानसभा में स्थगन की मांग की थी। तमाम हो-हल्ला के बाद भी जब उनका स्थगन ग्राह्य नहीं हुआ, तो वे सदन की कार्यवाही को छोड़कर बाहर निकल गए और बठेना गांव पहुंच गए हैं।

जानकारी मिली है कि जिस स्थान पर एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हुई हैं, उस जगह का भाजपा विधायक द्वारा बारीकी से जायजा लिया जा रहा है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमनसिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, अजय चंद्राकर, पुन्नूलाल मोहले, शिवरतन शर्मा, रमशीला साहू, ननकी राम कंवर, नारायण चंदेल, बृजमोहन अग्रवाल, सौरभ सिंह आदि कई भाजपा नेता वहां मौजूद हैं। जानकारी मिली है कि नेता प्रतिपक्ष ने पीड़ित परिवार को एक लाख रुपए सहायता राशि देने की घोषणा भी की है।

सुबह सुबह पहुंचे गृहमंत्री, लिया घटनास्थल का जायजा

एक ही परिवार के 5 लोगों के मौत मामले में अब राजनीति भी शुरू हो गयी है। इंटेलिजेंस से पूरे मामले की जांच के निर्देश के बाद सुबह सुबह खुद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। वहीं भाजपा विधायक दल भी पीड़ित परिवार से मिलने के लिए गांव पहुंचा है। इससे पहले कल पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी ट्वीट कर सरकार पर निशाना साध चुके हैं। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बठेना और खुड़मुड़ा की घटना को अलग-अलग बताते हुए खुड़मुड़ा मौत के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर चिंता जतायी थी। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को गंभीरता से घटना की जांच के निर्देश दिए।