देश में लव जिहाद को लेकर चढ़ा राजनैतिक पारा, भाजपा शासित राज्य सरकारें लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की तैयारी में, हैरत में कांग्रेस, राजस्थान के मुख्यमंत्री ने किया विरोध, साधु – संतों से लेकर बीजेपी नेताओं का पलटवार, कहा – ये इस्लामिक कांग्रेस

0
8

नई दिल्ली / देश में लव जिहाद को लेकर एक बार फिर राजनैतिक घमासान मचने लगा है | बीजेपी शासित राज्यों ने लव जिहाद और धर्म परिवर्तन को लेकर कड़े कानून बनाने का ऐलान किया है | मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और हरियाणा जैसे राज्यों ने लव जिहाद के प्रकरणों में तीन से लेकर दस साल तक की सजा के प्रावधान की वकालत की है | जबकि उत्तरप्रदेश ने लव जिहाद के साथ धर्म परिवर्तन के मामलों में सख्ती बरतने के निर्देश दिए है |  राज्य सरकार एक ऐसा ड्राफ्ट तैयार कर रही है, जिसमे किसी भी धर्म समुदाय का जिक्र नहीं है, लेकिन धर्म परिवर्तन को स्पष्ट कर दंडनीय प्रावधान किये जा रहे है | सरकार ने साफ कर दिया है कि धर्म परिवर्तन का यह कानून हर किसी धर्म पर लागू होगा | इसके चलते इसमें हिन्दू, मुस्लिम सिख्ख, ईसाई जैसे विशेषण उपयोग में नहीं लाये गए है | उधर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लव जिहाद के खिलाफ बनने वाले कानून को गैर क़ानूनी करार देते हुए कहा कि इसकी जरुरत नहीं है | उन्होंने कहा कि बालिग लोगों को अपनी मर्जी से शादी करने का अधिकार है |

उधर लव जिहाद को लेकर कांग्रेस की चुप्पी के बाद बीजेपी और साधु – संतों ने कांग्रेस पर पलटवार किया है | उन्होंने कहा कि लव जिहाद के बढ़ते मामलों के बावजूद कांग्रेस की चुप्पी से साफ है कि वो इंदिरा कांग्रेस नहीं बल्कि इस्लामिक कांग्रेस है | दरअसल लंबे समय से विवादों का सबब बन रहे ‘लव जिहाद’ पर अब भाजपा शासित राज्यों में कानूनी शिकंजा कसने से राजनैतिक गलियारा गरमाने लगा है | देश में एक खास वर्ग के लोगों द्वारा दूसरे धर्मों की युवतियों खासकर हिंदू युवतियों से जबरिया, प्रलोभन देकर या धोखाधड़ी पूर्वक किए जाने वाले विवाहों के मामले सामने आने के बाद बीजेपी शासित राज्य सक्रीय हो गए है | इन राज्यों की दलील है कि मुस्लिम युवक लव जिहाद चला रहे है |

इस्लाम कबूल ना करने वाली लड़कियों की जघन्य हत्याएं भी हुई हैं। हरियाणा के बल्लभगढ़ में कथित लव जिहाद की आड़ में हुई युवती की हत्या इसका ताजा उदाहरण दिया गया है | इसके बाद से ही बीजेपी के राज्यों में लव जिहाद को लेकर कानून बनाने की तैयारी की जा रही है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश और कर्नाटक ने इस संबंध में कानून बनाने का ऐलान कर दिया है। वहीं, मप्र व यूपी ने तो कदम बढ़ा दिए हैं, लेकिन अभी सिर्फ उत्तराखंड में लव जिहाद विरोधी कानून लागू है। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने लव जिहाद पर सख्त कानून बनाने की तैयारी कर ली है। इस संबंध में राज्य के गृह विभाग ने न्याय व विधि विभाग को प्रस्ताव भेजा है। अब विधि विभाग प्रस्ताव की समीक्षा कर रहा है। कानून कितना सख्त होगा यह तो अभी नहीं कहा जा सकता, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीतों दिनों दिए बयान से उसकी झलक मिल सकती है।

योगी ने कहा था ‘प्रदेश सरकार इस बाबत सख्त प्रावधानों वाला कानून लाएगी और फिर ऐसी हरकत करने वालों का ‘राम नाम सत्य’ होगा।’ उधर मध्यप्रदेश में लव जिहाद के मामलों में दोषी पाए गए तत्वों को तीन से पांच साल की सजा का प्रावधान किया जा रहा है | यही नहीं लव जिहाद पाए जाने पर आरोपियों को जेल तो होगी, साथ ही ऐसे विवाह फैमिली कोर्ट रद्द कर सकेगी | मध्यप्रदेश यह कानून बनाने वाला दूसरा राज्य होगा। मध्यप्रदेश सरकार एक नया एक्ट, ‘मध्यप्रदेश फ्रीडम ऑफ रिलीजन एक्ट-2020’ ला रही है। इसका ड्राफ्ट तैयार हो चुका है। इसके अलावा ऐसे विवाह जो पहले हो चुके हैं, उन्हें रद्द करने का अधिकार फैमिली कोर्ट को दिया जाएगा। फैमिली कोर्ट के फैसले को उच्च अदालत में चुनौती दी जा सकेगी। मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में संबंधित विधेयक पेश किया जाएगा। एक्ट में प्रलोभन, बलपूर्वक, धोखाधड़ी, बहकावे के जरिए शादी करने का भी उल्लेख होगा।

यदि लव जिहाद का मामला सामने आता है और यह साबित हो जाता है कि कोई मददगार या किसी ने उकसाया है तो वह भी उतना ही दोषी माना जाएगा, जितना मुख्य आरोपी। इसकी सजा भी पांच साल तक है। उधर हरियाणा में भी ऐसे ही कानून बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई | राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने इसी माह ट्वीट कर यह जानकारी दी थी। बता दें कि फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में हुए निकिता तोमर हत्याकांड के बाद लव जिहाद का मामला नए सिरे से गरमाया है। विज ने यह भी कहा था कि इस मामले की धर्म-परिवर्तन और लव जिहाद की दृष्टि से भी जांच करवाई जाएगी। राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने निकिता हत्याकांड पर पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा था कि यह बेहद गंभीर मामला है। इसे धर्मांतरण से जोड़कर देखा जा रहा है। केंद्र सरकार और राज्य सरकारें ऐसे प्रावधान करने पर विचार कर रही हैं, ताकि ऐसा मामलों की पुनरावृत्ति न हो।

इधर बीजेपी शासित कर्नाटक ने भी लव जिहाद पर लगाम लगाने का ऐलान किया है | मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने भी कहा है कि राज्य सरकार ‘लव जिहाद’ के नाम पर धर्मांतरण पर लगाम के लिए कड़े कदम उठाएगी। पांच नवंबर को दिए बयान में उन्होंने कहा ‘हाल ही में कर्नाटक में लव जिहाद के नाम पर धर्मांतरण की खबरें आई हैं। मैंने इस बारे में अधिकारियों से बात की है। दूसरे राज्य क्या कर रहे हैं या क्या नहीं कर रहे, यह अलग बात है।

लेकिन कर्नाटक में इस पर लगाम लगाई जाएगी। जब ‘जिहादी’ राज्य में महिलाओं की इज्जत से खिलवाड़ कर रहे हैं तो सरकार चुप नहीं बैठेगी।’ येदियुरप्पा ने कहा कि राज्य की युवा लड़कियों का प्यार और पैसे के नाम पर बहला-फुसलाकर धर्मातंरण किया जा रहा है। 

ये भी पढ़े : प्रेम प्रसंग के चलते युवती ने की आत्महत्या, पेड़ पर लटका मिला युवती का शव, पिता ने प्रेमी पर लगाए गंभीर आरोप, जाँच में जुटी पुलिस