Mumbai News : महाराष्ट्र में फिर सियासी भूचाल! शरद को झटका देंगे अजित पवार, 40 विधायकों संग BJP में जाने को हैं तैयार?

0
19

मुंबई : Mumbai News : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चीफ शरद पवार और उनके भतीजे ने अजित पवार के बीच दूरियां एक बार फिर लगातार बढ़ती जा रहीं हैं. सूत्रों के मुताबिक एनसीपी के 53 एमएलए में से 40 एमएलए अजीत पवार के साथ हैं. बताया जा रहा है कि अजित पवार अपने 40 एमएलए के साथ जल्द ही कोई बड़ा कदम उठा सकते है. ये तय माना जा रहा है कि महाराष्ट्र में आने वाले दिनों में बड़ी राजनीतिक उठापटक देखने को मिल सकती है. एनसीपी नेता अजीत पवार के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच यह बात सामने आ रही है कि अजित एक बार फिर बीजेपी-शिंदे के साथ मिलकर समर्थन जुटा रहे हैं.

सूत्रों के मुताबिक एनसीपी के 53 विधायकों में से करीब 40 विधायकों ने बीजेपी से हाथ मिलाने और शिंदे-फडणवीस सरकार में शामिल होने के लिए अजित पवार को अपना समर्थन दिया है. बताया जा रहा है कि अजित के साथ कई वरिष्ठ नेता बीजेपी के साथ गठबंधन करने के इच्छुक हैं. जिन नेताओं को अजित पवार का समर्थन हासिल है उनमें एनसीपी के प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे, छगन भुजबल, धनंजय मुंडे जैसे बड़े चेहरे शामिल हैं. एनसीपी के राज्य अध्यक्ष जयंत पाटिल और जितेंद्र आव्हाड बीजेपी से हाथ मिलाने के पक्ष में नहीं हैं. अजित के गुट ने शरद पवार से मुलाकात की और उनको बताया कि ज्यादातर विधायक बीजेपी के साथ गठबंधन करने के इच्छुक हैं. हालांकि शरद पवार ने बीजेपी-शिंदे के साथ गठबंधन करने से इनकार कर दिया.