ब्रेकिंग न्यूज़ : मध्यप्रदेश में सियासी जंग तेज, जोड़ तोड़ को रोकने के लिए जल्द फ्लोर टेस्ट हो, हम इसे बढ़ावा नहीं देना चाहते, बागी विधायकों के इस्तीफे स्वीकार करने पर भी स्पीकर से पूछा सवाल – क्या स्पीकर ने इस्तीफों पर जाँच की ? सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी 

0
6

दिल्ली वेब डेस्क / मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार बचेगी या जाएगी, इसका काउन डाउन शुरू हो गया है | सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है | अदालत ने साफतौर पर कहा है कि जोड़ तोड़ को बढ़ावा नहीं मिलना चाहिए, खरीद फरोख्त पर रोक लगाना जरुरी है | जस्टिस चन्द्रचूण ने कहा कि जल्द से जल्द फ्लोर टेस्ट होना चाहिए | ताकि हार्स ट्रेडिंग की स्थिति ना बने | अदालत ने छह बागी विधायकों के इस्तीफे स्वीकार करने पर पूछा कि – क्या स्पीकर ने इस्तीफों पर जाँच की ? इस पर वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि इस पर दो हफ्ते लगेंगे | सुनवाई के दौरान कांग्रेस ने फ्लोर टेस्ट टालने के लिए तमाम क़ानूनी दाव पेंच खेले है | जबकि बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के वकील ने कहा कि क्यों कमलनाथ को समय मिलना चाहिए, क्या वे खरीद फरोख्त करना चाहते है | फ़िलहाल मामले की सुनवाई जारी है |