नशे का सौदागर चढ़ा पुलिस के हत्थे ,भारी मात्रा में नशे की गोलियां बरामद 

0
27

गेंदलाल शुक्ला 

कोरबा। पुलिस ने नशे की गोलियों की अवैध कारोबार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है | पुलिस ने आरोपी के पास से  प्रतिबंधित अल्फाज़ोलम टैबलेट का बीस पत्ता जिसमे 198 नग टेबलेट व स्पास्मोप्रॉक्सी टेबलेट 4 पत्ता जिसमे 32 नग टैबलेट था बरामद किया है |  सभी दवाओं को जब्त कर लक्ष्मीकांत जायसवाल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 बी के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया गया | पुलिस आरोपी युवक से कड़ी पूछताछ कर रही है |  पुलिस अब लक्ष्मीकांत की निशानदेही पर दूसरे नशेड़ी युवकों और और उनके लिए दवा उपलब्ध कराने वालों तक पहुंचने के प्रयास में जुट गई है | 

  जांच अधिकारी डीपी साहू ने बताया की उन्हें मुखबिर से यह सूचना मिली थी कि क्षेत्र में फिर से नशीली दवाओं का कारोबार सिर उठा रहा है |  वही इस पूरे गोरखधंधे में बांकीमोगरा के शक्ति चौक का रहने वाला लक्ष्मीकांत जायसवाल संलिप्त है और उसके पास नशीली दवाओं का बड़ा जखीरा भी मौजूद है |  स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना को गंभीरता से लिया और उन्होंने उच्चाधिकारियों को इस पूरे मामले से अवगत कराते हुए कार्रवाई हेतु मार्गदर्शन प्राप्त किया |

जिसके बाद जिला एसपी जे एस मीणा, एएसपी उदय किरण, दर्री सीएसपी  केएल सिन्हा व स्वयं थाना प्रभारी बाकी मोगरा की अगुवाई में मुखबिर के बताए स्थान पर औचक दबिश दी गई |  इस दौरान लक्ष्मीकांत जायसवाल पुलिस के हत्थे चढ़ गया |  पुलिस ने जब पड़ताल की तो उन्हें बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं भी हाथ लगी |