छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में अंतरराज्यीय डकैत गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे , लूट की वारदात को अंजाम देने हवाई जहाज से पहुंचे डकैत , फ्लाइट डिटेल से गिरफ्त में आये आरोपी

0
13

रिपोर्टर – मनोज सिंह चंदेल 

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के अंबागढ़ चौकी में 24 अगस्त को एक व्यापारी के साथ हुई लूटपाट की घटना का पर्दाफाश हुआ है | पुलिस के मुताबिक इस वारदात को अंजाम देने वाले एक गिरोह के डकैत है | ये सभी नियमित फ्लाइट से दिल्ली से रायपुर पहुंचे थे | फिर इन्होने डकैती डालने के लिए कई घरों की रेकी की | हालांकि एक शिकार मिलने पर इस गिरोह ने एक व्यापारी से करीब 12 लाख रूपये और लाखों की ज्वेलरी लूट ली | पुलिस ने इस गिरोह के कुछ सदस्यों को धर दबोचा है | पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि डकैती करने लुटेरे दिल्ली से फ्लाइट से रायपुर आए थे।  वहां से वे मोटरसाइकिल पर अंबागढ़ चौकी पहुंचे थे और घटना को अंजाम दिया था। जिन्हें पकड़ने में राजनांदगांव पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। 

53 वर्षीय गोपेंद्र गुप्ता नामक शख्स ने अंबागढ़ चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वे ग्राम आमाटोला व सिंधाभेडी का प्रत्येक साप्ताहिक बाजार अपने स्वंय के मोटर सायकल क्रंमाक CG08 Z 6003 हीरो HF डिलक्स से आमाटोला का साप्ताहिक बाजार सोने, चांदी का आभूषण लेकर खरीदी बिक्री करने जाते हैं।  वह उस दिन भी बाजार गए हुए थे। लौटते समय डकैतो ने उन्हें डंडा दिखाकर रोका और सोने चांदी के सामान जिसकी कुल कीमत किमती-11,70,000/- रू को डकैती कर ले गए। डकैती के आरोपियों की पतासाजी के लिए पुलिस द्वारा टीम का गठन किया गया और संदिग्ध लोगो से पूछताछ शुरू की गई। पूछताछ में जो जानकारी मिली उस पर पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरू की और डकैती के आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की | मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को हिरासत में लिया है | पुलिस ने बताया कि पहले लुटेरों ने प्लानिंग के तहत स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेकी की फिर योजनाबद्ध तरिके से फ्लाइट से आकर इस पूरी घटना को अंजाम दिया है | पुलिस ने इन आरोपियों के पास से सोने चांदी के आभूषण जब्त किये है | 

पकड़े गए आरोपियों में मोहम्मद मेहराज उम्र 21 साल निवासी सावनर जिला हापुड़ (उ0प्र0),  निकित कुमार बिनझाले उम्र 21 निवासी वार्ड नं0 07 सेवतापारा डोंगरगांव,  जिला राजनांदगांव, मोहम्मद रिजवान उम्र 21 साल निवासी मोती कालोनी भांडापट्टी जिला हापुड़ (उत्तरप्रदेश) , सुनील मिश्रा उम्र 27 साल निवासी वार्ड नं0 07 सेवता पारा डोंगरगांव थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव, करण मिश्रा उम्र 22 साल निवासी वार्ड नं0 07 सेवता पारा डोंगरगांव थाना डोंगरगांव जिलारा जनांदगांव, मोहम्मद गुलजार खान निवासी मोती कालोनी भांडापट्टी जिला हापुड़ (उत्तर प्रदेश) हाल मुकाम सेवता पारा वार्ड नं0 07 डोंगरगांव शामिल है।इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश बढ़ाई ने बताया कि 24 अगस्त को हुई लूट की वारदात को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तथा उनके पास से सामान भी बरामद कर लिए गए हैं जिन्हें न्यायालय में पेश कर रिमांड पर जेल भेजा जाएगा।