मास्क ना पहनने पर भिड़े पुलिसकर्मी और निगमकर्मी, एक- दूसरे को गाली दी, जवान ने केस दर्ज कराया, जाँच में जुटी पुलिस

0
11

इंदौर / इंदौर के मूसाखेड़ी चौराहे पर पुलिसकर्मी और निगम दारोगा की बीच हुई जमकर गालीगलौच और तीखी नोंकझोख का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है | दोनों ने एक दूसरे के साथ धक्का-मुक्की भी की | बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी के मास्क न पहनने को लेकर विवाद हुआ था | इसके आम जनता और पुलिस वालों के बीच में जमकर गालीगलौज भी हुई | आजाद नगर पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है |

पुलिस का कहना है कि जो व्यक्ति पुलिस से भिड़ रहा है, वो इलाके का बदमाश है | लेकिन मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि वो निगम का दारोगा है | यह बात इसलिए बढ़ गई क्योंकि दारोगा ने पुलिसकर्मी को मास्क पहनने के लिए कहा था |

दोनों के बीच विवाद बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने मामले को शांत करने की कोशिश की और अपने- अपने काम पर जाने के लिए कहा | लेकिन जिस मास्क के लगाने को लेकर विवाद हुआ वो दोनों ने नहीं लगा रखा था|

ये भी पढ़े : नाबालिग लड़की से सोशल मीडिया पर युवक ने पहले की दोस्ती फिर करने लगा ब्लैकमेल, तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर वसूल लिए हजारों रूपये, शिकायत के बाद मामला दर्ज

थाना आजाद नगर के जांच अधिकारी एन एस धुर्वे का कहना है कि हमारे पुलिस कर्मी शाहिद खान ने आवेदन दिया है| जो डीआरपी लाइन में पदस्थ हैं| उनके साथ मास्क को लेकर विवाद हुआ था| इस मामले की जांच चल रही है |