भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के औद्योगिक क्षेत्र में बद फैक्ट्री में करोड़ों की ड्रग्स मिलने और NCB की कार्रवाई के बाद एमपी पुलिस जाग गई है। बगरोदा इंडस्ट्रियल इस्टेट के फैक्ट्रियों की जांच के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा 6 टीमें बनाई गई है। 6 टीमों में 60 पुलिसकर्मी शामिल किए गए है। एक-एक फैक्ट्री की जांच की जा रही है। अबतक 15 फैक्ट्रियों को सर्च की गई है।
टीम द्वारा फैक्ट्रियों में मौजूद स्टॉक, मालिक, कर्मचारियों सुरक्षा गार्ड सहित सभी डाटा तैयार किया जाएगा। ड्रग्स मामले में जांच के दौरान बिना पुलिस वेरिफिकेशन के फैक्ट्री और गोदाम को दिया गया था। जिस फैक्ट्री में ड्रग्स बन रहा था वो स्थानीय लोगों की नजर में बंद थी।