शराबियों को फील गुड कराएगी पुलिस, होगा सम्मान, बनेंगे ब्रांड एम्बेसडर, राज्य के डीजीपी ने उठाया शराबियों को सम्मानित करने का बीड़ा, दिलचस्प खबर   

0
15

पटना वेब डेस्क। वैसे तो शराबी व्यक्ति के बारे में कहा जाता है कि वो मदमस्त और मनमस्त रहते है | लेकिन शराबियों को अच्छे दिनों का अहसास कराने के लिए पुलिस बीड़ा उठा ले, तो आप क्या कहेंगे | दरअसल पुलिस अक्सर शराबियों को डाटती फटकारती और जरूरत पड़े तो लताड़ती भी है | लेकिन अब सरकार ने उनके बारे में सोचना शुरू कर दिया है | यह खबर सुनकर आप भी अचंभे में पड़ गए होंगे | लेकिन यकीन मानिये यह बात सौ फीसदी सच है | 


बिहार पुलिस ने एक महत्वपू्र्ण फैसला करते हुए शराबियों का सम्मान समारोह आयोजित करने का फैसला किया है | डीजीपी ने बाकायदा जिला पुलिस बल को प्रदेश के सभी 40 जिलों में आदतन शराबियों को सम्मानित करने का निर्देश दिया है | हालाँकि सम्मान उनका होगा जो अब शराब पीना छोड़ चुके हैं | बिहार पुलिस ने इसके लिये राजधानी पटना में मख्य सम्मान समारोह आयोजित करने का फैसला किया है | 

सम्मान पाने वाले ऐसे लोग होंगे जिनकी पहचान पियक्कड़ के रूप में होती थी | यही नहीं जो शराब के बिना एक पल जी नहीं सकते थे | ऐसे पूर्व शराबियों को चिन्हित किया जा रहा है | डीजीपी ने अपने निर्देश में कहा कि सम्मान समारोह में शराबियों की पत्नी, बेटा औऱ माता पिता सभी को आमंत्रित किया जाएगा | इस समारोह की जानकारी बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने खुद पटना में बिहार पुलिस सप्ताह-2020 के मौके पर दी | 

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि इस अनूठे समारोह में एक ओऱ जहां शराबी अपनी आपबीती सुनाएंगे वहीं उनके परिजन अपना संस्मरण बताएँगे | इसमें घर के मुखिया के शराब पीने के दौरान होने वाली परेशानियों का जिक्र होगा | डीजीपी ने कहा कि बिहार पुलिस ऐसे सभी शराबियों को अपना ब्रांड एम्बेसडर घोषित करेगी जो सभी जिलो में घूम-घूम कर शराब से होने वाले नुकसान का जानकारी देंगे | ब्रांड एम्बेसडर दूसरे पियक्कड़ों को शराब छोड़ने के लिए प्रेरित करेंगे |