मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में पुलिस टीम पर हमला, भीड़ ने किया पथराव, जान बचाकर भागी Police, देखे वीडियो…

0
65

श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में देर रात पुलिस की टीम पर हमला हो गया। लोगों की भीड़ ने पुलिस टीम और डायल 100 गाड़ी पर पथराव कर दिया। यह देख पुलिस मौके से भाग खड़ी हुई। इसका वीडियो भी सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह पूरा मामला विजय थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार देर रात रावत समाज के लोगों ने कुशवाह समाज के लोगों से मारपीट की। देखते ही देखते विवाद खड़ा हो गया। कुशवाह समाज ने पुलिस पर रावत पक्ष के लोगों पर एफआईआर दर्ज नहीं करने का आरोप लगाया। इतना ही नहीं इससे नाराज होकर चक्काजाम कर दिया।

घटना की सूचना पर पुलिस और डायल 100 की टीम जाम खुलवाने के लिए बरखेड़ा रोड पहुंची थी। इस दौरान नाराज लोगों ने पुलिस की टीम पर पथराव कर दिया। यह देख पुलिस जैसे तैसे वहां से जान बचाकर तो निकल गई, लेकिन लोगों ने पुलिस की गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की। इसका वीडियो भी सामने आया है।