Site icon News Today Chhattisgarh

डीजीपी डीएम अवस्थी की पुलिस अधीक्षकों को दो टूक, अपराध पर लगाएं लगाम, सूचना तंत्र को करें मजबूत, प्रिवेंटिंग पुलिसिंग से अपराधों में आएगी कमी

रायपुर / प्रदेश में बढ़ते अपराध पर नियंत्रण पाने में फेल रहने वाले पुलिस अधीक्षकों को डीजीपी डीएम अवस्थी ने जमकर फटकार लगाई। डीजीपी ने दो टूक कहा कि जिलों में अपराध पर लगाम लगाएं। प्रिवेंटिंग पुलिसिंग से अपराधों में कमी आएगी। अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक स्वयं ऐसे पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाएं, जिनका सूचना तंत्र मजबूत हो।

ये भी पढ़े : धर्मजयगढ़ बैंक कैशियर को गोली मारकर बैग छीनने वाले आरोपियों में चार आरोपी गिरफ्तार, कोरबा जेल में बंद कैदी ने की पूरे गैंग को ऑपरेट, मास्टरमाइंड अंजुलस एक्का भी गिरफ्तार, दो अभी गिरफ्त से बाहर

पुलिस मुख्यालय में सोमवार को डीजीपी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अपराधों की समीक्षा की। डीजीपी ने कहा कि पुलिस अधिकारी ग्रामीण इलाकों में अपराधों की रोकथाम के लिए गांवों में चौपाल लगाएं। शहरी क्षेत्रों में नागरिकों के साथ संवाद स्थापित करें, जिससे सूचना तंत्र मजबूत हो सके। अपराधों की रोकथाम के लिए नाकाबंदी और वाहनों का औचक निरीक्षण होना चाहिए।

ये भी पढ़े : कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, बढ़ते मामलों ने बढ़ाई टेंशन, बिगड़ते हालात के बाद नए नियम लागू,  पीएम मोदी ने बुधवार को बुलाई मुख्यमंत्रियों की बैठक

डीजीपी ने महिला विरुद्ध अपराधों और चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध कार्रवाई की अगले सप्ताह से रेंजवार समीक्षा की जाएगी। महिला विरुद्ध अपराधों पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। शहर के ऐसे इलाके जो सूनसान हो और जहां छेड़खानी की घटनाएं अधिक होती हों, वहां पर महिला पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाएं।

ये भी पढ़े : रायपुर में छत्तीसगढ़ बोर्ड के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 9वीं एवं  11वीं की परीक्षाएं ऑनलाइन, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लिया गया फैसला, जिले के लिए डीईओ ने जारी किए दिशा -निर्देश

शराब की अवैध बिक्री एवं परिवहन बिल्कुल नहीं होना चाहिए, ऐसा पाए जाने पर संबंधित क्षेत्र के पुलिस अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अवस्थी ने कहा कि होली का त्यौहार नजदीक है, जिसके मद्देनजर उपद्रवियों और हुड़दंग करने वालों पर विशेष नजर रखने की जरूरत है। उन्होंने सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया कि अनुकंपा नियुक्ति का कोई भी प्रकरण लंबित नहीं रहना चाहिए। बैठक में एडीजी हिमांशु गुप्ता, आइजी डा. आनंद छाबड़ा, डीआइजी एससी द्विवेदी सहित अन्य मौजूद थे।

Exit mobile version