छत्तीसगढ़ में अपह्रत बच्चे को पुलिस ने छुड़ाया , 5 लाख की फिरौती को लेकर बच्चे के चाचा ने ही किया था अपहरण, रेंज आईजी दीपांशु काबरा की रणनीति से अपहरणकर्ता रंगेहाथों धर दबोचे गए

0
4

रिपोर्टर – केशव बघेल

जांजगीर / छत्तीसगढ़ के जांजगीर में 5 साल के बच्चे के अपहरण के चंद घंटो बाद ही पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा है | अपहरणकर्ता कोई पेशेवर अपराधी नहीं बल्कि पीड़ित बच्चे के चाचा और उसके दोस्त यार निकले | अपहरण की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने फौरन अपना जाल बिछाया | रेंज आईजी दीपांशु काबरा ने अपनी टीम को कुछ रणनीतिक इनपुट दिए | इसके आधार पर अपहरणकर्ताओं की शुरू हुई खोजबीन जल्द ही अंजाम तक पहुंच गई |

पुलिस ने एक के बाद एक ऐसी कड़ी जोड़ी कि अपहरणकर्ताओं का सुराग पीड़ित परिवार के घर में ही निकल आया | बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा के निर्देश पर जिला पुलिस बल की यह त्वरित कार्रवाई अपराधियों के अरमानों पर पानी फेरने के लिए पर्याप्त रही | उन्होंने अपहरणकर्ताओं को धर दबोचने वाली टीम को शाबासी और बधाई दी है |जांजगीर के बलौदा थाना अंतर्गत ग्राम ठड़गाबहरा से अपहरण हुए 6 वर्षीय मासूम अनुज की सकुशल रिहाई से पीड़ित परिवार और पूरा गांव राहत की साँस ले रहा है | अपहरणकर्ताओं से पूछताछ में जुटी पुलिस भी फौरी कार्रवाई को लेकर गदगद है |

जांजगीर और बिलासपुर जिले की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अपहरणकर्ताओं और पीड़ित बच्चे को अपने कब्जे में ले लिया | उसे पुलिस ने बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम देवगांव के एक मकान से सुरक्षित बरामद कर लिया है | अपहरणकर्त्ताओं ने अनुज को एक मकान में बंद कर रखा था, और अनुज के परिवार से अपहरणकर्ता 5 लाख रुपये की फिरौती मांग रहे थे |

अपहरण का मास्टरमाइंड अनुज के ही परिवार का रहने वाला और रिश्ते में उसका चचेरा चाचा राजा कुर्रे निकला | जो अपने अंकित खाण्डेकर नामक एक मित्र के साथ मिलकर घटना को अन्जाम दिया था |पुलिस ने आरोपी चाचा राजा कुर्रे को गिरफ्तार कर लिया है और अंकित खाण्डेकर को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है |

https://youtu.be/-Orx2VsobYE

आरोपी राजा और अंकित के अलावा इस घटना में और कितने लोग संलिप्त हैं, घटना में और अपराधियों की संलिप्तता को लेकर, एसपी पारुल माथुर का कहना है कि, कुछ और संदिग्धों को अभी भी हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है, कि घटना में उनका किस प्रकार कि संलिप्तता थी | उसके बाद उनकी गिरफ्तारी की जाएगी | वहीं अपने मासूम बच्चे को सकुशल वापस पाने के बाद, अनुज के परिवार वालों में भारी ख़ुशी है,तो वहीं परिवारिक सदस्य के द्वारा अपहरण किये जाने को लेकर अनुज के परिवार वाले अचम्भित हैं !

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में फिर अपहरणकर्ताओं की बढ़ी सक्रियता , कारोबारी के 6 साल के स्कूली बच्चे का दिनदहाड़े अपहरण,फिरौती की मांग , जांच में जुटी पुलिस