पुलिस के हत्थे चढ़ा बलात्कारी युवक, पहले दोस्ती फिर तकरार, फैशन डिज़ाइनर युवती हुई दुष्कर्म का शिकार , ब्लैकमेल कर युवक ने होटल में किया रेप, असलियत जानने के बाद युवती ने दूरियां बना ली थी आरोपी से लेकिन बच ना सकी दुष्कर्म से

0
18

रायपुर / राजधानी रायपुर में एक 25 वर्षीय फैशन डिज़ाइनर युवती के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है | यह युवती एक होटल में रेप का शिकार हुई | पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी फरार है | उसके खिलाफ बलात्कार समेत कई धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है | बताया जाता है कि पीड़ित लड़की ब्लैकमेल का शिकार हुई है | उसकी अश्लील तस्वीरें सार्वजनिक करने की धमकी देकर आरोपी युवक ने उसे एक होटल में बुलाया था | लड़की के मुताबिक होटल में उसने उसके साथ रेप किया

शिकायत में पीड़िता ने बताया है कि पहले आरोपी युवक ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे | बाद में उसने कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें भी ली थी | इसके बाद आरोपी लगातार उसे अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर उसका यौन शोषण किया करता था। युवती ने जब उससे दूरियां बना ली तो उसने जान से मारने की धमकी भी दी |

उधर FIR दर्ज होने के बाद आरोपी युवक फरार हो गया था | लेकिन फौरन हरकत में आई पुलिस ने उसके छिपे होने के ठिकानों पर दबिश दी | इससे पहले की आरोपी रायपुर छोड़कर बाहर भाग पाता , पुलिस ने उसे धर दबोचा | बताया जाता है कि आरोपी युवक का नाम अखिल सूर्यवंशी है वह मोबाइल कारोबारी है | पुलिस के मुताबिक आरोपी रायपुर के बजरंग नगर में निवासरत है |

ये भी पढ़े : चलो आज कुछ तूफानी करते है , सिरफिरे पति ने अपनी पत्नी को पहले जबरन पिलाई शराब, फिर दोस्तों के साथ किया गैंगरेप , पीड़ित पत्नी ने पति समेत उसके चारों दोस्तों के खिलाफ की गैंगरेप की शिकायत , हिरासत में लिए गए आरोपी