राजनांदगांव में जुएं के फड़ पर पुलिस की दबिश, भगदड़ के दौरान युवक ने शिवनाथ नदी में लगाई छलांग, डूबने से हुई मौत, एसपी ने दिए जांच के निर्देश, आधा दर्जन से ज्यादा गिरफ्तार, देखे वीडियो 

0
12

रिपोर्टर – मनोज सिंह चंदेल 

राजनांदगांव / छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में जुएं के एक फड़ में पुलिस दबिश के दौरान मची भगदड़ में एक युवक शिवनाथ नदी में कूद गया | गहरे पानी में फंस जाने की वजह से उसकी मौत हो गई | पुलिस ने लाश बरामद कर पोस्टमार्टम कराया और युवक का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है | इस युवक की मौत पहेली बनी हुई है | किसी का कहना है कि पुलिस दबिश के दौरान जुआड़ियों की बीच भगदड़ में यह युवक भी शामिल था | हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई कि मृतक जुएं के खेल के दौरान दर्शक दीर्घा में था | या फिर खिलाडी के रूप में दांव आजमा रहा था |

उधर मृतक के परिजनों का दावा है कि योगेंद्र सोनकर पिकनिक मनाने के लिए अपने दोस्तों के साथ शिवनाथ नदी गया था | फिलहाल मामले के जांच के निर्देश दिए गए है |घटना राजनांदगांव के रामपुर स्थित ग्राम कोटरा सरार की है | यहां शिवनाथ नदी में एक युवक की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक अपने कुछ दोस्तों के साथ यहां ताश खेलने पहुंचा था, तभी गांव के लोगों की सूचना पर पुलिस आरोपियों को पकड़ने पहुंची। पुलिस के आने की खबर मिलते ही वहां मौजूद लोग भागने लगे। इसी बीच राजीव नगर बसंतपुर निवासी योगेंद्र सोनकर पुलिस से अपने आप को बचाने के लिए शिवनाथ नदी में ही छलांग लगा दी |

युवक के डूबे जाने की सूचना पर आज पुलिस टीम गोताखोरों के साथ शिवनाथ नदी पहुंची और युवक के शव को बरामद किया। इस मामले में डीएसपी मयंक सिंह राणा का कहना है कि क्षेत्र में जुआ खेलने की सूचना मिली थी जिस पर पुलिस पहुंची भी और उसने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है, लेकिन नदी में डूबे युवक के परिजनों का कहना है की वह अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था। कोटरासरार में काफी दिनों से पुलिस को जुंआ खेले जाने की शिकायत मिल रही थी। लिहाजा मौका मिलते ही पुलिस ने दबिश दी ।

https://youtu.be/_PPHFQll-Cw

इस दौरान मची भगदड़ में जुआ खेलने वाले तीतर बितर हो गए | फ़िलहाल शिवनाथ नदी में डूबे युवक का शव अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम कराया | इस शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौप दिया गया है | हालांकि राजनांदगांव पुलिस के पास डूबे युवक के जुआ खेलने की जानकारी नहीं हैं | किन परिस्थितियों में युवक नदी में डूबा अब पुलिस के लिए यह जांच का विषय है।