राजनांदगांव में बंद होटल में पुलिस की दबिश, 13 जुआरी गिरफ्तार, 6 लाख से अधिक की रकम और ताशपत्ती बरामद, छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के बाद होटलों में अवैध कारोबार के मामले तेजी से बढे, कई आपराधिक गतिविधियों के लिए इस्तेमाल हो रहे बंद होटल, देखे वीडियो

0
11

रिपोर्टर – मनोज सिंह चंदेल

राजनांदगांव / छत्तीसगढ़ में कई होटल कारोबारियों ने लॉकडाउन की धज्जियाँ उड़ाते हुए अवैध कारोबार को अपना लिया | होटल के सामने दरवाजों पर उन्होंने बड़े बड़े ताले लगवा दिया और अन्य गेट अवैध गतिविधियों के लिए खोल दिए | इसमें जिस्म फरोशी से लेकर ड्रग्स, शराब पार्टी, जुआ -सट्टा और अन्य गतिविधियों के लिए कमरे खोले गए | हालाँकि जानकारी लगने के बाद पुलिस उन होटलों की असलियत भी जनता के सामने ला रही है | ताजा मामला राजनांदगांव जिले के रेवाडीह स्थित राज इंपीरियल होटल का है | यहाँ चल रहे जुए के फड़ में लालबाग पुलिस ने दबिश देकर 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया है | पुलिस के मुताबिक इनके पास से 6 लाख 49 हजार 670 रुपए की रकम और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं |

बताया जाता है कि दबिश के दौरान आम होटलों की तरह इस होटल में भी मुख्य गेट पर ताला लगा हुआ था | लेकिन पुलिस ने सुनियोजित रूप से छापामार कार्रवाई की | प्रशिक्षु डीएसपी रूचि वर्मा ने बताया कि पुलिस टीम जब वहां पहुंची, तो होटल का द्वार बाहर से बंद था. भीतर जाने पर अंदर एक कमरे में जुआरी पकड़ में आए |

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए जुआरियों का ब्यौरा इस प्रकार है | जुआरियों में 43 वर्षीय दीपेश कुमार पटेल, निवासी सिंदी कालोनी लालबाग, मुकेश जैन उम्र 32 वर्ष निवासी सोमनी, फिरोज मेमन उम्र 44 वर्ष निवासी लखोली, संजय कुमार जगवानी उम्र 47 वर्ष निवासी सिंदी कालोनी लालबाग, दामोदर दास उम्र 48 वर्ष निवासी रामाधीन मार्ग, अरविंदर सिंह उम्र 48 वर्ष निवासी कमला कालेज रोड, दीपक पटेल उम्र 46 वर्ष निवासी बसंतपुर, पवन कुमार सोनी उम्र 38 वर्ष निवासी दुर्गा चौक, किसन तराने उम्र 40 वर्ष निवासी भरकापारा, दिनेश तेजवानी उम्र 40 वर्ष निवासी सिंधी कालोनी लालबाग, अभय झा उम्र 38 वर्ष निवासी बल्देवबाग, सोहन लाल देवांगन उम्र 38 वर्ष निवासी मोहारा, दर्पण बुद्धदेव उम्र 42 वर्ष निवासी राजिव नगर शामिल है |

https://youtu.be/2MBM7TbulGM

उधर बंद होटलों के चालू कारोबार को लेकर पुलिस ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है | अवैध शराब के ठिकानों और होटलों में चल रही अवैधानिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए पुलिस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है | पुलिस के मुताबिक इस तरह की अवैध गतिविधियों की जानकारी देने वाले लोगों का नाम गोपनीय रख दबिश आगे भी जारी रहेगी |