कोविड -19 के दिशा निर्देशों धज्जियाँ उड़ाते हुए चल रही पूल पार्टी में पुलिस की दबिश, शराब, हुक्का और लेडी डांसर पुलिस के कब्जे में, नामी गिरामी नेता के बेटे समेत 54 गिरफ्तार

0
11

लुधियाना / देश के कई राज्यों में कोरोना का संक्रमण पुरे उफान में है | इसके चलते अस्पतालों में मरीजों का ताँता लगा है, जबकि कई लोगों की मौत हो रही है | स्थानीय प्रशासन ने कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए दिशा – निर्देश भी जारी किये है | लेकिन कई लोग कायदे कानूनों की धज्जियाँ उड़ाने में पीछे नहीं है | वे चोरी छिपे पार्टियां आयोजित कर रहे है | ऐसा ही मामला पंजाब के लुधियाना से सामने आया है | यहाँ पुलिस ने एक भवन में चल रही बर्थडे पार्टी में दबिश देकर अकाली दल के नेता के बेटे समेत 54 लोगों को गिरफ्तार किया है | इन लोगों ने कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए शनिवार रात को लुधियाना के एक रेस्तरां में पूल किनारे डांस पार्टी आयोजित की थी |

लुधियाना पुलिस ने कहा कि ये लोग लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर देर रात शोर शराबा कर रहे थे | रेस्तरां में इस तरह की पार्टी और पूल डांस के लिए ना तो कोई अनुमति ली गई थी और ना ही पार्टी में शराब परोसने के लिए वैधानिक लाइसेंस था | पुलिस ने बताया कि ये पार्टी अकाली दल के नेता सुरजीत सिंह पम्मा के बेटे सिमरन सिंह ओबेरॉय के बर्थ डे पर आयोजित की गई थी | पुलिस ने इस मामले में सिमरन सिंह ओबेरॉय और 53 मेहमानों को गिरफ्तार किया है |

ये भी पढ़े : खेल- खेल में जिंदा सांप को निगल गया ये बच्चा, मां ने सांप की पूंछ देखकर निकाला बाहर

पुलिस ने मौके से शराब की बोतलें, बियर और हुक्का भी बरामद किया है | पुलिस ने पार्टी में बुलाई गई लेडी डांसरों के बयान भी दर्ज किये है | दरअसल पंजाब के कई जिलों में अभी भी लॉकडाउन की स्थिति है | यहाँ लॉकडाउन के नियमों में ढील तो दी गई है, लेकिन अभी भी कई तरह की पाबंदी है | इस मामले ने अब राजनैतिक रंग लेना शुरू कर दिया है |