Saturday, September 21, 2024
HomeBureaucratsछत्तीसगढ़ महाराष्ट्र सीमा से लगे जारवांडी के जंगलो में पुलिस नक्सल मुठभेड़, मुठभेड़ में 16 लाख की...

छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र सीमा से लगे जारवांडी के जंगलो में पुलिस नक्सल मुठभेड़, मुठभेड़ में 16 लाख की एक इनामी महिला नक्सली को मार गिराया,देंखे वीडियो   

रिपोर्टर- मनोज सिंह चंदेल

 राजनाँदगाँव  / प्रतिबंधित संगठन कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया की असेंबली महिला कमांडर की शनिवार को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मौत हो गई। 48 वर्षीय सुजनक्का उर्फ चिनक्का उर्फ जैनी महाराष्ट्र पुलिस, तेलंगाना पुलिस, छत्तीसगढ़ पुलिस की ईनामी सूची में शामिल थी ।उस पर 16 लाख रुपये का इनाम था और उसके नाम पर 144 गंभीरअपराध थे। शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ पुन्हाना डिवीजन के तहतसिंहभट्टी के जंगलों में सर्चिंग के दौरान हूए करीब एक घंटे की इस मुठभेड़ में महिला नक्सली को ढ़ेर करने में कामयाबी मिली है।गढ़चिरौली पुलिस और नक्सलियों के सी -60 कमांडो के बीच मुठभेड़ में कासंसुर दलम की डिविजन कमेटी सदस्य थी । तलाशी अभियान के दौरान,कमांडो को एक माओवादी शिविर मिला जो बड़ी संख्या में माओवादियों द्वारा स्थापित किया गया था जिन्होंने कथित रूप से हमलों को अंजाम देने की योजना बनाई थी। मौके से एक एके-47, एक क्लेमोर खदान, एक प्रेशर कुकर और नक्सल साहित्य मिला।माओवादियों ने टैक्टिकल काउंटर ऑफेंसिव कैंपेन (TCOC) सप्ताह का आह्वान किया है जो नक्सल कैडरों द्वारा क्षेत्रों मेंअपने प्रभाव को बढ़ाने और अपना वर्चस्व दिखाने के लिए किया जा रहा है। 

https://youtu.be/4iecBpdrQG8
bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img